पसगवाॖॅ खीरी। पसगवाॖॅ ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत माना खेड़ा में पूरे गांव की अधिकतर गलियों में दलदल और कीचड़ भरा होने के कारण इस गांव के लोगों के साथ ही अन्य निकलने वाले ग्रामीणों को बहुत ही ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया है कि ग्राम प्रधान की लापरवाही के कारण कभी भी गांव में संक्रमण और बीमारी फैल सकती है। जगह-जगह जल भराव होने के कारण मच्छर और अन्य जहरीले कीड़े पनप रहे हैं।
इस गांव के स्कूल जाने वाले बच्चे और ग्रामीण कई बार कीचड़ में फिसलकर चोटिल हो चुके हैं।
गांव निवासी एक व्यक्ति ने बताया है कि पिछले दिनों वह अपने बोलेरो गाड़ी से गांव के एक मरीज को लेकर इसी रास्ते से लेकर इलाज के लिए जा रहा था लेकिन गाड़ी कीचड़ और दलदल में फस गई इसके बाद ट्रैक्टर से बांधकर गाड़ी को निकाला। उसने बताया कि मरीज अगर ज्यादा सीरियस होता तो कुछ अनहोनी भी हो सकती थी। लेकिन जिम्मेदारों के आगे ग्रामीण बेबस है।
गांव में आम रास्ते पर कीचड़ जमा होने से लोगों को निकलने में परेशानी हो रही है। वहीं महिला, बुजुर्गों का इस रास्ते से निकलना दूभर हो रहा है। ग्रामीणों ने बताया, कि इस समस्या के बारे में कई बार ग्राम पंचायत और प्रशासन को अवगत कराने के बाद भी कोई समाधान नहीं हुआ। इससे ग्रामीणों में पंचायत व प्रशासन के खिलाफ रोष व्याप्त है। स्थिति यह है, कि मार्ग पूरी तरह से जलमग्न हो गया है। वहीं मार्ग पर कीचड़ व फिसलन के कारण ग्रामीणों को आवागमन मे काफी परेशानी हो रही है। घरों का गंदा व बारिश का पानी मार्ग पर एकत्र होने से उठ रही दुर्गंध से ग्रामीणों का जीना दुश्वार हो गया है। ऐसी स्थिति में ग्रामीणों में संक्रामक बीमारियों के फैलने का भय बना है। ग्रामीणों ने बताया, कि आम रास्ते पर सीसी रोड बनाने और जल निकासी के लिए नाली निर्माण कराए जाने की अत्यंत आवश्यकता है। ग्रामीणों ने गांव के रास्तों को सही कराने की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के मुख्य मार्ग से दर्जनों गांव के ग्रामीण रास्ते से गुजरते हैं। जिसके कारण परेशानी का सामना करना पड़ता है। पानी एकत्रित होने से मच्छर मक्खी के कारण बीमारी का भी खतरा रहता है।
वर्जन—
ग्राम सचिव रोहित कुमार का कहना है कि बरसात की वजह से उस मार्ग पर कार्य नहीं हो पा रहा है जल भराव कम होने के बाद उसे मार्ग पर कार्य शुरू किया जाएगा