चौकी प्रभारी कचनार , नवीन चौक , व रोडवेज को देखते ही थर्राते बड़े-बड़े अपराधी
सीतापुर। पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र के कुशल नेतृत्व में जनपद सीतापुर की पुलिस कर रही सराहनीय कार्य जिससे बड़े बड़े अपराधी अपराध छोड़ने को हो रहे मजबूर , बताते चलें कि जब पुलिस अपने पर आ जाती है तो अच्छे अच्छे अपराधियों को अपराध छोड़ना पड़ता है । प्रदेश के जनपद सीतापुर में कुछ ऐसे चौकी प्रभारी है जिनके नाम से बड़े-बड़े अपराधी खौफ खाते हैं। जहां इन चौकी प्रभारी की पोस्टिंग होती है वहां अपराधी अपराध करना तो दूर क्षेत्र छोड़ने में ही अपनी भलाई समझते हैं। बात करते हैं, जनपद के थाना नगर कोतवाली की रोडवेज चौकी पर तैनात उप निरीक्षक रामचंद्र यादव जिस दिन से चौकी प्रभारी ने चार्ज सम्भाला है ,अपराधियों में इस प्रकार की दहशत पैदा कर दी है , कि अपराध करना तो दूर उन्हे पुलिस की वर्दी देखकर ही पसीना छूटने लगते है। चौकी प्रभारी
रामचंद्र यादव के रोडवेज चौकी का चार्ज संभालते ही अपराधियों पर अंकुश लगाना प्रारंभ कर दिया, जिसका परिणाम क्षेत्र में अमन चैन और शांति कायम हो गई
रामचंद्र यादव पहले तो अपराधी को समझते हैं और ना माने तो फिर उसे वर्दी की ताकत दिखाते हैं।
, थाना कोतवाली देहात क्षेत्र में कचनार चौकी प्रभारी अतुल शुक्ला का भी नाम सुनते ही अपराधियों में दहशत का माहौल है। कचनार चौकी का चार्ज संभालते ही चौकी प्रभारी
अतुल शुक्ला ने अपराधियों पर ताबड़- तोड़ कार्यवाही करते हुए अपराधियों को क्षेत्र छोड़ने पर मजबूर कर दिया। चौकी प्रभारी अतुल शुक्ला कानून की बात अपराधियों को समझते हैं और ना माने तो जेल की हवा खिलाते हैं।
थाना रामकोट क्षेत्र के मधुबन बिहार नवीन चौक पर तैनात चौकी प्रभारी महेश प्रताप गंगवार अपराध पर अंकुश लगाते हुए नगर में शांति व्यवस्था कायम कर दिया , क्षेत्र में अपराधियों ने या तो अपराध से तौबा कर लिया या फिर सलाखों के पीछे पहुंच गए , चौकी प्रभारी महेश प्रताप गंगवार द्वारा अपराधियों को पहली बार मे कह दिया जाता है कि सुधर जाओ या फिर जेल जाओ।
कुछ ऐसे अपराधी हैं जो इन तीनों चौकी प्रभारीयो के नाम से अपना धंधा बदलकर दिया , कोई सब्जी बेच रहा है तो कोई कबाड़ का कार्य कर रहै है, तो कोई चौराहा परआ मूंगफली बेचता हुआ नजर आ रहा है । चौकी प्रभारी द्वारा अपने कर्तव्य का निर्वाहन करते हुए अपराधियों पर शिकंजा कसा जा रहा है तो निश्चित तौर पर क्षेत्र भय मुक्त होगा और नगर में शांति व्यवस्था कायम होगी फिलहाल इन तीनों चौकी प्रभारी के नाम से जिस प्रकार से अपराधी कांपते हैं इससे पता चलता है की वर्दी की ताकत क्या होती है।