ग्रामीण इलाके में सरकार की योजनाओं को धरातल पर बखूबी उतारने वाले खण्ड विकास अधिकारी राकेश कुमार सिंह को केशव प्रसाद मौर्य ने सम्मानित किया
लखीमपुर खीरी: मितौली में तैनात खंड विकास अधिकारी राकेश कुमार सिंह को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के द्वारा एक कार्यक्रम में जनपद लखीमपुर में रहते हुए ग्राम्य विकास विभाग की योजनाओं के क्रियान्वयन में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिला लखीमपुर की विकास खंड कुंभी गोला गोकर्णनाथ, निघासन, बेहजम, मितौली में बतौर खंड विकास अधिकारी के रूप में कार्यरत राकेश कुमार सिंह को लखनऊ स्थित इकाना स्टेडियम में स्थित एक कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के द्वारा जी०एस० प्रियदर्शी (आई०ए०एस०) आयुक्त, ग्राम्य विकास विभाग उत्तर प्रदेश, हिमांशु कुमार (आई०ए०एस०) अपर मुख्य सचिव, ग्राम्य विकास विभाग, उत्तर प्रदेश शासन की मौजूदगी में जनपद लखीमपुर में रहते हुए ग्राम्य विकास विभाग की योजनाओं के क्रियान्वयन में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए खण्ड विकास अधिकारी राकेश कुमार सिंह के उत्कृष्ट कार्यों की सराहना व उज्जवल भविष्य की कामना करने का प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।