सीतापुर/ मिश्रिख- आज बसपा प्रमुख मायावती का 68 व जन्मदिन 15 जनवरी को यूपी के सभी जिला मुख्यालय में धूमधाम से मनाया गया l जिसकी तैयारी में बसपा नेता और कार्यकर्ताओं ने बड़ी मेहनत की है l आज सीतापुर जिले के मुस्कान गेस्ट हाउस में पूर्व मुख्यमंत्री मायावती जी का जन्मदिन जनकल्याणकारी दिवस के रूप में मनाया गया l इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लखनऊ मंडल के प्रभारी रामनाथ रावत जी रहेl मुख्य अतिथि रामनाथ रावत ने गठबंधन को लेकर के कहा कि गठबंधन हम यूपी की जनता से करेंगे ना कि किसी अन्य पार्टियों से l उन्होंने भाजपा पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि हर साल 2 करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था वह भी ना मिल सकी जनता से केवल छलावा किया गया है l जन्मदिवस के मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष विनोद गौतम ने लोगों को चार बार की मायावती सरकार के निर्णयों और उपलब्धियों को बताया।यह भी बताया कि बसपा अब क्यों नहीं किसी पार्टी से गठबंधन करना चाहती है। गठबंधन से किस तरह बसपा को ही नुकसान होता रहा है। पूर्व कार्यक्रम को संज्ञान लेते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान केक काटने या फिर कंबल आदि वितरित करने के लिए चंदा वसूली न हो और वितरण से भगदड़ मचने की आशंका को देखते हुए ही स्पष्ट तौर पर कहा है कि कार्यक्रम के बाद सभी अपने घर पर परिवार के साथ केक काटें और खुशियां मनाएं l इस अवसर पर रामनाथ रावत जिला अध्यक्ष विकाश राजवंशी,पूर्व जिला अध्यक्ष विनोद गौतम जी,मंडल जॉन इंचार्ज राममूर्ती मधुकर जी , बी के जाटव जी ,मिश्रिख विधानसभा प्रभारी वी पी हंस जी, मिश्रिख विधानसभा अध्यक्ष विनोद भारती जी ,जिला उपाध्यक्ष जाहिद अंसारी जी व भारी संख्या में लोग जिला कमेटी के साथ विधान सभा कमेटियां भी उपस्थित रही