बाउंड्री विहीन प्राथमिक विद्यालय बना अवारा पशुओं का बसेरा

जगदीशपुर-अमेठी। सरकार यहाँ विद्यालय के रखरखाव के लिए लाखों करोड़ों रुपए पानी की तरह बहा रही है वही जिम्मेदार विभागीय अधिकारियों उदासीनता के चलते बाउंड्री विहीन प्राथमिक विद्यालय आवारा पशुओं का बसेरा बन गया है जहां विद्यालय के बच्चे आज सुरक्षित नहीं है तो वही आला अधिकारी बेखबर होकर कुंभकर्णी नींद में सो रहे हैं ।
विकास खण्ड के अंतर्गत स्थित प्राथमिक विद्यालय मरौचा तेतार पुर मे ग्राम प्रधान व सचिव की अनदेखी के चलते विद्यालय की व्यवस्था डावाडोल होती जा रही है वहां का नजारा यह है कि विद्यालय का बाउंड्री वॉल ना होने के चलते रसोईया जब भोजन पकाती है तो आवारा पशु अंदर घुसकर राशन तक चट कर जाते हैं तो वहीं जब बच्चों को भोजन परोसा जाता है तो आवारा पशु आकर अपना तांडव मचाते हैं जिससे भोजन छोड़कर बच्चों को भागना पड़ता है विद्यालय के शिक्षकों से मिली जानकारी के अनुसार आवारा पशुओं के अलावा बंदर भी आकर बच्चों को परेशान करते हैं जिससे बच्चों के पठन-पाठन में व्यवधान उत्पन्न होता है यह सब जानते हुए भी ग्राम पंचायत अधिकारी और ग्राम प्रधान ने अब तक स्कूल की तरफ ध्यान नहीं दिया जिससे विद्यालय के बच्चे असुरक्षित हैं। इस संबंध में जब बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय तिवारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अभी तक विद्यालय में बाउंड्री ना होने की जानकारी मुझे नहीं मिली थी फिलहाल यह काम ब्लॉक से संबंधित है बजट नहीं आया होगा। वहीं खंड विकास अधिकारी बोले कि मामले की जांच करके सुरक्षा के लिए तत्काल बंदोबस्त किये जाएंगे ।

Related Articles

Back to top button