बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा विद्यार्थियों के शैक्षिक स्तर में निखार लाने हेतु प्रयासरत

महमूदाबाद,सीतापुर।
बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा विद्यार्थियों के शैक्षिक स्तर में निखार लाने हेतु प्रयासरत है।इस क्रम में इंस्पायर अवार्ड के नाम से एक महत्त्वाकांक्षी योजना संचालित है। इस योजना के तहत आयोजित परीक्षा में प्रतिभाग करना एक बड़ी उपलब्धि है।
महमूदाबाद विकास खण्ड के कम्पोजिट विद्यालय देव सराय में इंस्पायर अवार्ड योजना में चयनित होने वाले कक्षा सात के छात्र गोयल यादव को पुरस्कृत करते हुए एआरपी विजय प्रताप सिंह ने यह बात बात अपने सम्बोधन में कही।उन्होंने कहा कि कम्पोजिट विद्यालय बम्भौरा की छात्रा क्रांती का चयन इस योजना के तहत हुआ है।कम्पोजिट विद्यालय देवसराय निपुण भारत मिशन के अंतर्गत निपुण घोषित हो चुका है।इसे विजय प्रताप सिंह के द्वारा गोद लिया गया है।इस दोहरी उपलब्धि पर बीईओ उदयमणि पटेल ने इंचार्ज प्रधानाध्यापिका शबीना सिद्दीकी,रश्मि मिश्रा,केतकी देवी,सुमन वर्मा,कमलेश कुमार,राम दुलारे,कुलदीप कुमार राजपूत तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री सरोज कुमार,रूपरानी को बधाई दी।

Related Articles

Back to top button