Bareilly News : आयकर विभाग की रेड से कारोबारी हुआ बेहोश !

Bareilly News : उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली में आयकर विभाग ने छापा मारा हैं…बता दें,कि आयकर विभाग की टीमों ने बुधवार सुबह पान मसाला कारोबारी के यहां छापा मारा.. टीम ने कारोबारी के आवास और गोदाम पर कार्रवाई कई है.. इसके बाद कारोबारी की तबीयत बिगड़ गई..उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है..

ये भी पढ़ें…Rashmika Mandanna : रश्मिका मंदाना जल्द दिखेंगी पर्दे पर !

मिली जीनकारी के मुताबिक, बरेली के पान मसाला कारोबारी के आवास और गोदाम पर बुधवार तड़के आयकर टीम ने छापा मारा..ताला लगा देख कारोबारी से संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला..टीम ताला तोड़ने लगी तो आसपास के कारोबारी एकजुट होकर विरोध करने लगे.. काफी देर टीम सबको समझाती रही..आखिर में ताला तोड़कर जांच पड़ताल शुरू की..

ये भी पढ़ें..Mahakumbh : महाकुंभ में माघ पूर्णिमा पर करोड़ों लोगों ने लगाई डुबकी..

अमित भारद्वाज पान मसाला के बड़े कारोबारी है..उनके राजेंद्र नगर स्थित गोदाम और प्रेमनगर स्थित आवास पर लखनऊ
और दिल्ली की आयकर टीम जांच को पहुंची हैं..जिले के आयकर विभाग के अधिकारी प्रकरण की जानकारी से इनकार कर रहे हैं.. दो टीमों की संयुक्त छापामारी से बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी की आशंका जताई जा रही है.. जीएसटी अफसरों ने भी छापा की जानकारी से इनकार किया है..आयकर अधिकारियों को व्यापारियों के विरोध का सामना करना पड़ा..दोपहर करीब एक बजे टीम ने व्यापारियों को समझकर शांत कराया और ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया..कारोबारी के परिजन और कर्मियों के फोन जब्त कर लिए गए हैं..लिहाजा किसी से संपर्क नहीं हो सका..

छापे की सूचना से अन्य कारोबारियों में खलबली.

आपको बता दें,कि दिल्ली और लखनऊ आयकर विभाग की संयुक्त टीम पहुंचने और छापामारी की सूचना पर शहर के अन्य व्यापारियों में भी हलचल मच गई..व्यापारिक संगठन मौके पर पहुंच गए हैं..बताते हैं,कि दो तीन साल पहले भी प्रमुख पान मसाला कारोबारियों के यहां छापा पड़ा था.. फिलहाल कारोबारी के यहां कार्रवाई जारी थी.. जानकारी के मुताबिक सुबह से ही कारोबारी अमित भारद्वाज टीम की कस्टडी में थे..दोपहर में ताला तोड़कर घर से टीम के घुसने के कुछ देर बाद कारोबारी की हालत बिगड़ गई..वह बेहोश होकर गिर पड़े..मौके पर मौजूद टीम पास के निजी अस्पताल ले गई..अभी भी टीम के कुछ सदस्य साथ में हैं.. व्यापारिक संगठन भी अस्पताल की ओर रवाना हो गए..

Related Articles

Back to top button