बार एसोसिएशन के चुनाव की तिथि घोषित, 13 उम्मीदवार मैदान में

हमीरपुर : मौदहा बार एसोसिएशन की एल्डर कमेटी द्वारा मतदाताओं की सूची जारी करने के बाद शुक्रवार को चुनावी घोषणा भी कर दी गई है। जिसमें अध्यक्ष पद के लिए चार, महामंत्री पद के लिए दो, कोषाध्यक्ष के लिए दो व कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए दो अधिवक्ताओं सहित वरिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए भी दो अधिवक्ता ने अपनी दावेदारी प्रस्तुत कर की है।
अध्यक्ष पद के लिए शाम पांच बजे तक क्रमशः बृज किशोर त्रिवेदी, उदय भान सिंह, शिवलाल पाल व राजेंद्र प्रसाद तिवारी ने दावेदारी की। जबकि महामंत्री पद के लिए राहुल द्विवेदी व श्रीकांत राजपूत चुनावी मैदान में उतरे। इसी क्रम में कोषाध्यक्ष पद के लिए श्याम नारायण निगम व सिद्धार्थ मिश्र ने अपने दावेदारी प्रस्तुत की है। वहीं कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए शिवबरन वर्मा एवं राजेंद्र मधुपिया ने पर्चा खरीद कर अपनी दावेदारी की है। जबकि वरिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए भी उमाशंकर मधुपिया सहित अब्दुल हसीब ने पर्चा खरीद कर अपने दावेदारी प्रस्तुत की। एक पर्चा सदस्य के लिए गौरव गुप्ता द्वारा भी खरीदा गया है। चुनाव अधिकारी हयात अहमद खान ने तिथियों की घोषणा करते हुए बताया कि नामांकन पत्र बिक्री शुक्रवार सुबह 10 बजे से शुरू हुई। आगामी 16 जनवरी को नामांकन पत्रों का दाखिला किया जाएगा। 17 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच पड़ताल की जाएगी व उसी दिन नामांकन पत्र को वापसी का भी समय निर्धारित किया गया है और यदि चुनाव कराना संभव हुआ तो 20 जनवरी को सभी पदों के लिए मतदान कराया जाएगा। गौरतलब है कि सीओपी मतदाताओं के संशय में शुरू हुई। मौदहा बार एसोसिएशन की चुनावी प्रक्रिया दिसंबर माह में टलकर अब शुरू हुई है। जिसमे 216 के सापेक्ष अब कुल 154 सीओपी धारक मतदाता भाग लेंगे। बार संघ का चुनाव मौदहा कस्बे के तहसील सभागार में संपन्न होने जा रहा है। जो चुनाव समिति के अधिवक्ता मूलचंद राजपूत, अयोध्या प्रसाद निगम, हरिपाल सिंह व प्रहलाद गुप्ता की निगरानी में होगा।

Related Articles

Back to top button