बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने बांग्लादेश के विरोध में की नारेबाजी

अमेठी। बांग्लादेश में हिंदुओं पर लगातार हो रहे अत्याचार के विरोध में जिले के तिलोई तहसील परिसर में बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने घूम-घूम कर नारेबाजी की। अधिवक्ताओं ने नायब तहसीलदार कोर्ट में कार्य बहिष्कार भी किया। बार एसोसिएशन के महामंत्री एडवोकेट श्यामू तिवारी ने बताया कि बांग्लादेश में जो जघन्य घटनाएं हो रही हैं, उसको लेकर हमारे अधिवक्ता विरोध कर रहे हैं। तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार है, इसकाे लेकर भी गुस्सा है। हमारे लाेगाें की बांग्लादेश में सुरक्षा की जाये, तहसील का भ्रष्टाचार खत्म हाे, यही हमारी मांगें है।

तहसील बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष दलजीत सिंह ने बताया कि बांग्लादेश में जो हिंदुओं के साथ अत्याचार हो रहा है, वह बंद होना ही चाहिए। तहसील में प्राइवेट कर्मचारी काम कर रहे हैं और यही लोग घूंसखोरी करवा रहे हैं। रेस्टाेरेशन का कार्य पड़ा हुआ हैं, कोई कर्मचारी हम लोगों की बात नहीं सुनता है। तिलोई तहसील में बुरी तरह से भ्रष्टाचार व्याप्त है। इसकी आवाज हम लोगों के द्वारा कई बार उठाई गई लेकिन अधिकारी सुनते ही नहीं हैं।

Related Articles

Back to top button