बार अधिवक्ताओं ने एसडीएम को ज्ञापन सौंप कर कार्रवाई की उठाई मांग

फतेहपुर-बाराबंकी। वादकारियों के हित में अविवादित मामलों में निर्णय देने में त्वरित कार्यवाही एवं स्थानीय राजस्व न्यायालयों में व्याप्त अनियमितताओं को दूर किये जने की मांग को लेकर बार संघ की एक आवश्यक बैठक आहूत की गयी। जिसमें समस्याओं के निस्तारण के लिए एसडीएम को त्वरित कार्यवाही करने के लिए पत्र जारी किये है।


मालुम हो पूर्व मेंं मंगलवार को एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपकर राजस्व न्यायालयों में व्याप्त अनियमितताओं तथा कार्यां में हो रही देरी को खत्म किये जाने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया था। जिसको लेकर बुधवार को दि बार एसोसिएशन द्वारा बार संघ अध्यक्ष प्रदीप कुमार निगम की अध्यक्षता में बार सभागार में आयोजित की गयी जिसमें कई अधिवक्ताओं द्वारा यह मांग की गयी कि कागज दुरूस्ती तथा खतौनी में आदेशों के अंकन एवं अविवादित दाखिल खारिज के मामलों में त्वरित कार्यवाही नही की जाती है जिसे दूर किया जाना आवश्यक है। एसडीएम फतेहपुर द्वारा राजस्व न्यायालयों में व्याप्त अनियमितताओं को दूर करने के लिए सम्बन्धित पीठासीन अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये है। इस मौके पर महामंत्री संजय सिंह, हरिनाम सिंह वर्मा, टी पी मिश्रा, राजीव नयन तिवारी, बब्बू दीक्षित, अवधेश श्रीवास्तव, संजय सिंह, धर्मेन्द्र श्रीवास्तव आदि अधिवक्ता मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button