बैंक लगातार 5 दिन रहेंगे बंद……

Bank Holidays: क्रिसमस 2023 का त्योहार इस साल सोमवार को मनाया जाएगा, इस कारण बैंकों में लंबा अवकाश रहने वाला है. वहीं चौथे शनिवार के कारण 23 दिसंबर को भी बैंक बंद रहेंगे. कुछ राज्यों में क्रिसमस के कारण लगातार पांच दिन तक बैंकों में अवकाश रहेगा. इस साल के अब बचे सिर्फ 9 दिनों में सात दिन बैंकों की छुट्टियां रहने वाली हैं.

ऐसे में अगर आपको बैंक संबंधित कोई जरूरी काम पूरा करना है तो इसे आज ही कर लें. बाद में आपको परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. जानते हैं कि क्रिसमस के मौके पर किन राज्यों में लगातार कितने दिन बैंक रहेंगे बंद…

लगातार पांच दिन बैंक रहेंगे बंद
इस बार चौथे शनिवार के कारण 23 दिसंबर को पूरे देश में बैंकों में अवकाश रहेगा. इसके बाद रविवार पड़ रहा है. वहीं सोमवार को क्रिसमस के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे. वहीं 26 और 27 दिसंबर को कई राज्यों में क्रिसमस सेलिब्रेशन के चलते बैंकों में अवकाश रहेगा. ऐसे में पांच दिन की छुट्टी होने के कारण लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है. दिक्कत से बचने के लिए आप राज्यों के हिसाब से अवकाश की लिस्ट को देखकर बैंक जाने की प्लानिंग कर सकते हैं.

इन राज्यों में पांच दिन बैंक रहेंगे बंद-
23 दिसंबर, 2023- चौथे शनिवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे
24 दिसंबर, 2023- रविवार के कारण पूरे देश में बैंकों में अवकाश रहेगा
25 दिसंबर, 2023- क्रिसमस के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे
26 दिसंबर, 2023- क्रिसमस सेलिब्रेशन के कारण आइजोल, कोहिमा, शिलांग में बैंक बंद रहेंगे.
27 दिसंबर, 2023- क्रिसमस के कारण कोहिमा में बैंक बंद रहेगा.
30 दिसंबर, 2023- यू किआंग के कारण शिलांग में बैंक बंद रहेगा.
31 दिसंबर, 2023- रविवार के कारण बैंकों में रहेगा अवकाश.

Related Articles

Back to top button