बांदा : मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत राजकीय इंटर कालेज ग्राउंड में सरकारी शहनाई की गूंज रही। 688 हिंदू जोड़ों ने फेरे लेकर जीवन भर के लिए एक-दूसरे का हाथ थामा, जबकि 13 मुस्लिम जोड़ों ने तीन बार कुबूल है कहकर निकाह की रस्मों को पूरा किया। जल शक्ति मंत्री, जल शक्ति राज्यमंत्री और समाज कल्याण राज्यमंत्री समेत आयुक्त, जिलाधिकारी समेत अन्य जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने फूल बरसाकर नवदंपतियों को आशीर्वाद दिया।
समाज कल्याण विभाग की ओर से मंगलवार को राजकीय इंटर कालेज मैदान में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सुबह से ही कार्यक्रम स्थल पर जोड़ों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। गायत्री परिवार ने हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार, वैदिक मंत्रोच्चार के बीच 688 हिंदू जोड़ों को अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे कराए। दूल्हा-दुल्हन ने एक-दूसरे का हाथ थामा और हमेशा सुख-दुख में साथ निभाने का वचन दिया।
13 मुस्लिम जोड़ों को काजी ने निकाह पढ़ाकर कार्यक्रम को संपन्न कराया। जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, जल शक्ति मंत्री रामकेश निषाद, समाज कल्याण राज्यमंत्री संजीव गोंड़ सहित मंडलायुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी व डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल आदि ने वर-वधू को आशीर्वाद दिया। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि यह विशेष गौरव के क्षण हैं। गरीब बेटियों के सरकार हाथ पीले करा रही है।
वह अब अपना घर बसाएं और खुशहाल जीवन बिताएं। उन्होंने कहा कि यदि बेटी जवान है तो गरीब पिता को उसके विवाह की चिंता सताती है। योगी सरकार गरीब पिता की यह चिंता दूर कर रही है। जल शक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद, समाज कल्याण मंत्री संजीव कुमार गोड़, सांसद आरके सिंह पटेल, सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी, नरैनी विधायक ओममणि वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील सिंह पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष संजय सिंह, नगर पालिका परिषद चेयरमैन मालती गुप्ता बासू, अतर्रा नगर पालिका परिषद चेयरमैन संगीता निराला सहित डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने विवाह बंधन में बधें नवदंपत्तियों को आशीर्वाद दिया।
हर एक गरीब का सपना मोदी-योगी कर रहे पूरा
जीआइसी मैदान में आयोजित मुख्यमंत्री वैवाहिक समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए जल शक्ति कैबिनेट मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा एक गरीब का यही सपना होता है कि बेटी का अच्छे से विवाह हो जाए और पक्का मकान बन जाए। मोदी और योगी सरकार यह सपना पूरा कर रही है। मोदी व योगी ही ऐसे हैं, जो बेटियों के जन्म से लेकर विवाह व पढ़ाई तक पूरा ध्यान रख रख रहे हैं।