क्षेत्रीय संघर्ष समिति के मांगों को बलिया सांसद ने बताया जायज

एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर क्रमिक अनशन पर बैठे क्षेत्रवासी

बलिया। क्षेत्रीय संघर्ष समिति के बैनर तले फेफना जं. रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव सहित तीन सूत्रीय मांगों को लेकर 19 दिनों तक चले धरना प्रदर्शन के बाद शुक्रवार को चौथे दिन क्रमिक अनशन में तब्दील हो गया। इस दौरान अनुज वर्मा, परशुराम चौधरी, ओमप्रकाश कुशवाहा, शुभनारायण पाल एवं डॉ. संतोष प्रसाद गुप्त क्रमिक अनशन पर बैठे। अनशनकारियों ने अपनी मांगों के समर्थन में आवाज बुलंद की।

क्षेत्रीय संघर्ष समिति के संयोजक जनार्दन सिंह ने कहा कि रेलवे प्रशासन हमारे सब्र की परीक्षा न लें और समय रहते मांगों पर सार्थक पहल करते हुए इसे पूरा करे। अन्यथा की स्थिति में आमरण अनशन एवं रेल रोको आंदोलन शुरू किया जायेगा। अनशन स्थल पर पहुंचे सांसद सनातन पाण्डेय ने कहा कि आप लोगों की मांग जायज है। आप लोगों का मांग पत्र क्षेत्रीय विधायक संग्राम सिंह यादव द्वारा प्राप्त हुआ है। इसको मैंने रेलवे मंत्रालय को दे दिया है। इस अवसर पर संतोष सिंह, प्रभुनाथ पहलवान, तेजनारायण, अभिषेक सिंह, अवध नारायण यादव, समरबहादुर, हरेन्द्र यादव, लल्लन, शिवाजी, हसन जावेद, नंदलाल, खेदन मौर्य, मथुरा प्रसाद गुप्त आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button