ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक को दी गयी श्रद्धांजलि
बाराबंकी। ग्रामीण पत्रकारों की हक की लड़ाई लड़ने और पत्रकारों की समस्याओं की निदान के लिए ग्रामीण पत्रकार एसोसिएषन का गठन किया गया था। इसके संस्थापक बाबू बालेष्वर लाल थे। आज वह दुनिया में नही है लेकिन उनका संगठन पूरे प्रदेष में एकजुट होकर पत्रकारों के हक की लड़ाई लड़ रहा है। उक्त बात सोमवार को देवा रोड स्थित गांधी भवन में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक बाबू बालेष्वर लाल की 37वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए जिलाध्यक्ष संतोष कुमार शुक्ला ने कही। उन्होने आगे कहा कि बाबूजी ने ग्रामीण स्तर के पत्रकारों के मान व सम्मान के लिए सदैव संघर्ष करते रहे तथा ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन इसी उद्देश्य से निर्मित किया गया था जिसकी शाखाएं पूरे उत्तर प्रदेश में फैली हुई है ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेष अध्यक्ष सौरभ कुमार भी उन्ही के बताये हुए रास्ते पर चल रहे हैं। श्री शुक्ला ने आगे कहा कि प्रदेष के सभी जनपदों में संस्था सक्रिय है और कहीं पर भी पत्रकारों के हक की लड़ाई के लिए हमेषा संगठन के प्रदेष स्तरीय पदाधिकारी तैयार रहते हैं। श्रद्धांजलि समारोह में मुख्य रुप से रामषरण मौर्या, दीपक सिंह सरल, पीएन सिंह, ललितेष बाजपेई, शोभित षुक्ला, इस्लामुद्दीन, मुकेष मिश्रा, नीरज षुक्ला, विजय शंकर मिश्रा, विकास पाठक, मो. अबसार, अषोक सिंह, संतोष गुप्ता, रामलक्ष्मण, शिवानी सिंह, मनीष कुमार, अंकित मिश्रा आदि मौजूद रहे।