BahraichNews:सिंचाई विभाग के कनिष्ठ सहायक को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार..

Bahraich News : बहराइच जिले में सिंचाई विभाग के कनिष्ठ सहायक गणेश शुक्ला को 27,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए देवीपाटन मंडल की एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोप है कि उन्होंने सेवानिवृत्त कर्मचारी रामसूरत सरोज से पेंशन और ग्रेच्युटी के भुगतान के बदले यह रिश्वत मांगी थी। रामसूरत सरोज की शिकायत पर एंटी करप्शन टीम ने जाल बिछाया और आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें…UP : मंत्री सुरेश खन्ना बोले- आउटसोर्सिंग मैन पावर में आरक्षण की व्यवस्था..

सिंचाई विभाग के कनिष्ठ सहायक को शुक्रवार को 27 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी ने विभाग के ही सेवानिवृत्त कर्मचारी से पेंशन व ग्रेच्युटी के नाम पर रिश्वत की मांग की थी। देवीपाटन मंडल गोंडा की एंटी करप्शन टीम ने कनिष्ठ सहायक को पकड़ लिया और देहात कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया।

ये भी पढ़े..UP Weather Today : सात दशक फरवरी में बना गर्मी पड़ने का ये रिकॅार्ड…

हुजूरपुर थाना के बौंवा गांव निवासी रामसूरत सरोज सिंचाई विभाग से सेवानिवृत्त हुए थे। इसके बाद पेंशन व ग्रेच्युटी के लिए पिछले काफी दिनों से विभाग के चक्कर काट रहे थे और उनके कागजों में कमी बताकर उनको टरका दिया जा रहा था। कागजों में कमी को पूरा करने की बात कहते हुए सिंचाई विभाग कार्यालय में तैनात कनिष्ठ सहायक सूफीपुरा मोहल्ला निवासी गणेश तिवारी ने उनसे काम कराने के बदले 27 हजार रुपयों की मांग की थी।

ये भी पढ़ें..UP : मंत्री सुरेश खन्ना बोले- आउटसोर्सिंग मैन पावर में आरक्षण की व्यवस्था..

सेवानिवृत्त कर्मचारी ने सहायक द्वारा रिश्वत की मांग करने पर देवीपाटन मंडल गोंडा स्थित एंटी करप्शन थाना में सूचना दी। शुक्रवार को एंटी करप्शन गोंडा थाना के निरीक्षक धनंजय सिंह टीम के साथ सादा कपड़ों में अधिशासी अभियंता नलकूप खंड सिंचाई विभाग कार्यालय पहुंचे और जैसे ही रामसूरत ने टीम द्वारा दिए गए रुपये गणेश को दिए, तुरंत टीम ने आरोपी को दबोच लिया और कोतवाली देहात लेकर आ गई।एंटी करप्शन टीम के निरीक्षक सिंचाई विभाग के कनिष्ठ सहायक को अपने साथ लेकर थाना पर आई और रिपोर्ट लिखाने के बाद कागजी कार्रवाई की प्रक्रिया पूरी करते हुए आरोपी को अपने साथ ले गई।

Related Articles

Back to top button