Bahraich News: सड़क हादसों में दो युवकों की मौत, छह घायल

सड़क दुर्घटनाओं में दो युवकों की मौत हो गई जबकि महिला सहित छह लोग घायल हो गए। पुलिस ने एंबुलेंस से घायलों को अस्पताल भिजवाया।नानपारा कोतवाली क्षेत्र के बावर्ची टोला गांव निवासी बाइक सवार फिरोज (35) को बुधवार रात क्षेत्र के फलवरिया गांव के पास गन्ना लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली से टक्कर लग गई जिससे वह घायल हो गए। पुलिस उन्हें लेकर अस्पताल पहुंची जहां मृत घोषित कर दिया गया। वह हेलमेट लगाए थे।

Bahraich News : सड़क दुर्घटनाओं में दो युवकों की मौत हो गई जबकि महिला सहित छह लोग घायल हो गए। पुलिस ने एंबुलेंस से घायलों को अस्पताल भिजवाया।नानपारा कोतवाली क्षेत्र के बावर्ची टोला गांव निवासी बाइक सवार फिरोज (35) को बुधवार रात क्षेत्र के फलवरिया गांव के पास गन्ना लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली से टक्कर लग गई जिससे वह घायल हो गए। पुलिस उन्हें लेकर अस्पताल पहुंची जहां मृत घोषित कर दिया गया। वह हेलमेट लगाए थे।

ये भी पढ़ें..Dabba Cartel Review : तीसरे डॉन से पहले देखिए फरहान अख्तर की फिल्म..

Odisha Road Accident: तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक को मारी टक्कर, 3 की दर्दनाक  मौत, एक गंभीर - Sambalpur Road Accident High speed pickup hit the bike 3  died painfully one serious

चाचा शालू ने बताया- कि मटेरा में फिरोज की बाइक रिपेयरिंग की दुकान है। दुकान बंद कर घर लौटते समय हादसा हो गया। फिरोज के दो लड़के व एक लड़की है। उनकी मौत से पत्नी रीना व अन्य परिजन बेहाल हैं। नानपारा कोतवाल प्रदीप सिंह ने बताया कि टक्कर मारने वाले वाहन को कब्जे में लेकर कार्रवाई की जा रही है।कैसरगंज कोतवाली क्षेत्र के महेरी मौजा जयसिंहपुरवा निवासी स्कूटी सवार पराग (42) को बुधवार की रात जरवलरोड थाना के कटी के पास अज्ञात वाहन से टक्कर लग गई। परिजन उन्हें लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे जहां से ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया।

Andhra Pradesh Road Accident: आंध्र प्रदेश में भीषण सड़क हादसा, कंटेनर और  कार की टक्कर, 5 लोगों की मौत - andhra pradesh road accident container truck  and car collide 5 people died | Moneycontrol Hindiलखनऊ ले जाते समय पराग की मौत हो गई। परिजन शव लेकर घर चले गए। पराग के रिश्तेदार श्रीचंद ने बताया कि कैसरगंज पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पराग हेलमेट लगाए थे। कैसरगंज कोतवाल हरेंद्र मिश्रा ने बताया कि हादसा जरवलरोड थाना क्षेत्र में हुआ।उधर, रुपईडीहा थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर गंगापुर मोड़ के पास बुधवार रात कार से बाइक सवार नरैनापुर गांव निवासी लवकुश वर्मा (30) को टक्कर लग गई। पुलिस ने घायल लवकुश को सीएचसी चरदा भिजवाया जहां से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

ये भी पढ़ें..छोटी सी बात को लेकर चली गोलियां…

आगरा में भीषण सड़क हादसा: कार का टायर फटने से दूल्हे के भाई समेत 5 की मौत,  कई घायल - Haribhoomi
वहीं देहात कोतवाली क्षेत्र के मरौचा मोड़ के पास बौंडी निवासी बाइक सवार सुरेंद्र (25), सुनीता (23) और नरेश (28) को दूसरी बाइक से टक्कर लग गई। इससे तीनों घायल हो गए जबकि दूसरा बाइक चालक मौके से भाग गया।
इसी तरह रानीपुर थाना क्षेत्र के हुजूरपुर मार्ग पर बाइक सवार महेश (35) व अभिलाख (30) की बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई जिससे दोनों घायल हो गए। दोनों को अस्पताल पहुंचा दिया गया।

ये भी पढ़ें..आईसीएआई सीए इंटर एग्जाम इतने डेट से शुरू…

Related Articles

Back to top button