Bahraich News : बहराइच-सीतापुर हाईवे पर भीषण सड़क हादसा,2 मौत!

Bahraich News : लखनऊ में एक दुखद सड़क हादसे में डीसीएम चालक सहित दो लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। यह हादसा उस समय हुआ जब डीसीएम (डंपर) तेज गति से जा रही थी और अचानक एक अन्य वाहन से टकरा गई। दुर्घटना में घायल हुए लोग पास के अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे के बाद पुलिस और स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंच गए और घटनास्थल का जायजा लिया। दुर्घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन प्रारंभिक जांच के अनुसार, तेज गति और चालक की लापरवाही को कारण माना जा रहा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और घायल व्यक्तियों के बयान लेने की प्रक्रिया भी जारी है। यह हादसा सड़क सुरक्षा के मुद्दे को एक बार फिर उजागर करता है, खासकर तेज गति और ट्रैफिक नियमों का पालन न करने के कारण होने वाले खतरों को लेकर।

ये भी पढ़े…Artifical Intelligence : आईटी हब के रूप में विकसित होगा लखनऊ !

अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में डीसीएम चालक सहित दो लोगों की मौत हो गई। जबकि पांच लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया।शहर के बहराइच-सीतापुर हाईवे पर देहात कोतवाली क्षेत्र के मुगलहा के पास बुधवार की रात 11 बजे डीसीएम व ट्रेलर की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में डीसीएम चालक पंजाब के जिला गुरदासपुर कहनुवान रोड बटला निवासी कुलदीप शर्मा (38) गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने एंबुलेंस से उन्हें मेडिकल कॉलेज भिजवाया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार डीसीएम चालक पंजाब से किनू लोड कर श्रावस्ती आ रहे थे। वहीं ट्रेलर बहराइच से सीतापुर की तरफ जा रहा था। देहात कोतवाल संतोष सिंह ने बताया कि ट्रेलर को कब्जे में लेकर चालक की तलाश की जा रही है। परिजन अभी बहराइच नहीं आए है। उनके आते ही तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा।

ये भी पढ़ें…CM Rekha Gupta : सीएम बनते ही एक्शन मोड में आई रेखा गुप्ता !

पैदल ससुराल जा रहे युवक की ट्रक से कुचलने से मौत..

मोतीपुर थाना क्षेत्र के नानपारा-लखीमपुर हाईवे पर समाधियान गौढी के पास बुधवार की रात पैदल ससुराल जा रहे नानपारा कोतवाली के चंदेला कला गांव निवासी सुनील कुमार (25) की ट्रक से कुचलने से मौत हो गई। मृतक के भाई अनिल कुमार ने बताया कि सुनील खेतीबाड़ी कर परिवार का भरण-पोषण करते थे। उनकी दो बेटियां हैं। मौत से पिता राममनोहर, मां प्रभावती व पत्नी सुलोचना का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने टक्कर मारने वाले ट्रक को कब्जे में ले लिया है, जबकि चालक भाग गया है। मोतीपुर पुलिस ने मृतक के साले अनिल कुमार की तहरीर पर चालक के विरुद्ध। केस दर्ज कर लिया है।

ये भी पढ़ें…CM Rekha Gupta : सीएम बनते ही एक्शन मोड में आई रेखा गुप्ता !

हादसों में बाइक सवार हुए घायल…

रानीपुर थाना क्षेत्र निवासी बाइक सवार राजेश (35), सुनील (28), मोहन (22) बृहस्पतिवार को बहराइच से वापस घर जाते समय देहात क्षेत्र के बहराइच-हुजूरपुर मार्ग पर बाइक अनियंत्रित होने से गिरकर घायल हो गए। वहीं, शहर के नाजिरपुरवा निवासी बाइक सवार जुनैद (35), फैजान (22) की गोलवाघाट के पास कार से टक्कर हो गई। सभी घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Related Articles

Back to top button