बहराइच। क्षेत्र में उत्पाती बंदर ने गांव के बच्चों समेत दर्जनों लोगों को काटकर जख्मी कर दिया। बंदर के आतंक से सैकड़ों ग्रामीण परेशान हैं। लेकिन एक सप्ताह से वन विभाग और पंचायत विभाग के बीच मामला पड़ा है। जिसके चलते बंदर नहीं पकड़ा जा रहा है। ग्रामीणों ने गांव से बंदर पकडने की मांग की है। जरवलरोड थाना क्षेत्र के करमुल्लापुर और सुरजीपुरवा में उत्पाती बंदर का आतंक व्याप्त हो गया है।
शानिवार सुबह को गेहूं लेकर आटा चक्की पर आए भूपेन्द्र गौतम (12) को सुरजीपुरवा पशु अस्पताल के पास बंदर ने काटकर घायल कर दिया। गांव वालों ने शोर मचाकर बंदर को भगाकर बच्चे की जान बचायी। इसके बाद बन्दर ने गांव निवासी निधि सिंह, गोलू, प्रकाश, सौरभ, गंगा, बुग्गी, क्रान्ती देवी, कल्लू, सिला देवी, युग सिंह, दुर्गेश समेत गांव के दर्जनों बच्चों, बुजुर्गों को काटकर घायल कर चुका है। दर्जनों लोगों को काटने से करमुल्लापुर और सुरजी पुरवा गांव में बंदर का आतंक व्याप्त हो गया है।
गांव के मोनू सिंह, अखिलेश सिंह, शिवा सिंह, महादेव शर्मा, पिन्टू, गौरी यादव, दयाराम राजपूत, रवि समेत लोगों ने प्रशासन से बंदर को गांव से पकड़कर जंगल में छोड़ने की मांग की है। मालूम हो कि बंदर पकड़ने के लिए वन विभाग पंचायत विभाग का मामला बताकर पल्ला झाड़ रहा है। जबकि पंचायत विभाग कोई ध्यान ही नहीं दे रहा है