पांच अज्ञात सहित चालक पर केश दर्ज
निष्पक्ष प्रतिदिन/मलिहाबाद,लखनऊ
रहीमाबाद थाना क्षेत्र में बुधवार सवेरे गेहूं की फसल में पानी लगाने गए किसान के ऊपर पांच अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियारों से हमला बोल दिया। बुरी तरह से किसान को पीट कर अज्ञात बदमाश फरार हो गए। मृतक के पिता ने पांच अज्ञात लोगों सहित कार चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर चालक को भी हिरासत में ले लिया है।
रहीमाबाद थाना क्षेत्र के जमोलिया गांव निवासी जगदेव ने रहीमाबाद थाने पर प्रार्थना पत्र दिया है कि उनका 45 वर्षीय बेटा राजेश बुधवार सवेरे करीब 8 : 30 पर गेहूं की फसल में दिलावरनगर बेलवा फाटक के पास पानी लगाने गया था। आरोप है की पाइप बिछाने के बाद काले रंग की कार यूपी 32 एमयू 2912 से चार से पांच अज्ञात बदमाश आए और उसके बेटे राजेश पर धार दार हांथियार से हमला कर दिया। बदमाशों ने किसान को लहूलुहान कर फरार हो गए। जगदेव ने बताया कि गांव के बाहर बनाए जा रहे कूड़ा घर के एक मजदूर ने इसकी सूचना उन्हें दी जिसके बाद परिवारीजन मौके पर पहुंचे और राजेश को गंभीर अवस्था में ट्रामा सेंटर ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे अमृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों ने बताया की मृतक राजेश के परिवार में उसकी पत्नी सरस्वती, बेटा रंजीत 22 वर्ष, अभिजीत 18 वर्ष, संजीत 12 वर्ष हैं। वहीं बेटी सोनी की शादी हो चुकी हैं जिनका रो रो कर बुरा हाल है। डीसीपी राहुल राज ने बताया कि मृतक के पिता जगदेव की तहरीर पर 302 का मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच पड़ताल में पता चला है कि थार गाड़ी से एक्सीडेंट हुआ था जिसकी जानकारी ग्राम प्रधान को भी हुई थी। प्रधान से भी पूछताछ में उसने एक्सीडेंट की ही पुष्टि की है। वहीं पुलिस ने थार गाड़ी को कब्जे में ले लिया है और उसके चालक को भी हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। डीसीपी ने बताया जो भी सत्यता होगी उसके आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।