बजुर्ग महिला की पानी मे डूबकर मौत 6 दिन बाद मिला शव

बरेली। फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के सतुईया पट्टी में एक बजुर्ग महिला की पानी मे डूबकर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मीरगंज की रहने वाली महिला बीते मंगलवार की सुबह बेटी की शादी के बाद कंधोर खिलाने को मायके के लिए निकली थी, लेकिन वह लापता हो गई। जिसके बाद परिजनों ने मीरगंज थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी।

वहीं आज सुबह पानी भरे गहरे गड्ढे में उसका शव मिलने से सनसनी फैल गई। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शिनाख्त कराने के बाद महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

घटनास्थल पर छानबीन करती पुलिस
जानकारी के मुताबिक, मीरगंज थाना क्षेत्र के सिंधौली गांव निवासी 60 वर्षीय मुन्नी देवी 9 जुलाई की सुबह मायके सीबीगंज थाना क्षेत्र के जोगीठेर गांव जाने के लिए निकली थी। लेकिन उससे पहले फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के सतुईया गांव में अपनी बहन गोमती पत्नी भगवान दास के घर जाना था। क्योंकि इसी साल गोमती की बेटी और उसकी की भी बेटी की शादी हुई थी। इसलिए दोनों बहनें एक साथ मायके में जाकर पूजा कर कंधोर खिलातीं।

बताया जा रहा है कि मुन्नी देवी को किसी वाहन ने पट्टी गांव के पास साबुन फैक्ट्री पर उतार दिया, जहां से वह रास्ते से न जाकर खेतों के रास्ते बहन गोमती के पास जा रही थी। तभी मेड़ पर पैर फिसलने के कारण गहरे गड्ढे में गिर गई और पानी मे डूबने से मौत हो गई। जबकि उधर शाम तक मुन्नी देवी का कोई पता नहीं लगा तो परिजनों ने मीरगंज थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी।

वहीं रविवार सुबह खेत में धान लगाने को पानी लगा रहे गांव के व्यक्ति ने पानी अज्ञात महिला का शव उतराता देखा तो ग्राम प्रधान को इसकी जानकारी दी। वहीं प्रधान की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और लोगों की मदद से पानी से शव को बाहर निकलवाया। साथ ही अज्ञात शव की शिनाख्त के लिए जनपद के सभी थानों को मृतका का फोटो भेजकर सूचना दी गई। जिसमें जानकारी हुई कि मीरगंज थाने में एक महिला की गुमशुदगी दर्ज है। जिसके आधार पर पुलिस ने परिजनों से संपर्क किया।

वहीं मौके पर पहुंचे बेटे सूरज पाल ने शव की पहचान अपनी मां मुन्नी देवी पत्नी प्रेमपाल के रूप में की। जिसके बाद मुन्नी देवी की मौत की खबर सुनकर घर में कोहराम मच गया। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। बता दें मृतका की 6 बेटियां और 4 बेटे हैं।

Related Articles

Back to top button