छात्रवृत्ति योजनाओं प्रतिभाओं को मिलती है पनाह : संतोष वर्मा
सिधौली सीतापुर। कस्बे के प्रतिष्ठित स्वामी विवेकानंद शिक्षण संस्थान गांधी नगर सिधौली में नंदकिशोर कैलाश चंद महाविद्यालय टिकरा के संरक्षक व शिया पीजी कॉलेज के प्रोफेसर डॉक्टर सुधाकर वर्मा ने अपने पिता बी एल वर्मा के पुण्यतिथि के अवसर एक कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें बी एल वर्मा की स्मृतियों को नमन भी किया गया। उनके सपनों को साकार करने के लिए बी एल वर्मा छात्रवृत्ति पुरस्कार योजना लांच हुई। इस योजना को लॉन्च करते हुए प्रोफेसर डॉक्टर सुधाकर वर्मा ने कहा कि सीतापुर जनपद के प्रतिभाशाली युवाओं के लिए यह स्वर्णिम अवसर है जो छात्र धन के अभाव में उच्च शिक्षा पाने से वंचित रह जाते हैं उनके लिए यह योजना मील का पत्थर साबित होगी। इस योजना में इंटर पास विज्ञान, कला और, वाणिज्य वर्ग की छात्र-छात्राओं के लिए अगले माह छात्रवृत्ति प्रतियोगिता परीक्षा नंदकिशोर कैलाश चंद्र महाविद्यालय टिकरा में कराई जाएगी। एन के के सी डिग्री कॉलेज के निदेशक संतोष वर्मा ने कहा कि वह छात्र जो वर्तमान में इस बार इंटर परीक्षा रहे व कक्षा 12 पास छात्र बी एल वर्मा छात्रवृत्ति टेस्ट 2024 के लिए परीक्षा में प्रतिभाग कर सकते हैं। इस योजना से लाभान्वित होने के लिए बीएल वर्मा छात्रवृत्ति योजना 2024 से संबंधित गूगल फॉर्म या ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस मौके पर संस्थान के कैरियर काउंसलर आर डी वर्मा ने कहा कि यह योजना शिक्षा और शिक्षार्थियों दोनों के हित में है। इसी प्रतियोगिता में विजेता छात्रों को लखनऊ विश्वविद्यालय के किसी भी महाविद्यालय में अध्ययन करने वाले छात्रों को लाभान्वित किया जाएगा। प्रवक्ता चंद्रशेखर प्रजापति ने कहा कि छात्रवृत्ति की योजनाएं शिक्षा क्षेत्र में अमूल चूल परिवर्तन लाती हैं इसलिए यह योजना उच्च शिक्षा जगत में नए कीर्तिमान स्थापित करेगी तथा प्रतिभाशाली गरीब बच्चों के लिए उच्च शिक्षा के द्वार भी खुलेगी। इस मौके पर प्रोफेसर सुधाकर वर्मा डायरेक्टर संतोष कुमार वर्मा प्रवक्ता चंद्रशेखर संस्था अध्यक्ष आर डी वर्मा ने संयुक्त रूप से इस योजना का लोकार्पण किया। इस मौके पर नीतू वर्मा, गोल्डी कनौजिया, अवधेश विश्वकर्मा, रिंकू मौर्या, प्रिया चौरसिया आदि मौजूद रहे।