पौधे मानव जीवन के लिये महत्वपूर्ण- शौलेन्द्र सिंह
ऐलिया-सीतापुर। मानव जीवन के लिये पौधे महत्वपूर्ण है। बिना पेड़ो के जीवन संभव नही है पर्यावरण को अनुकूल रखने के लिये हम सभी को वृहद पौध रोण करना चाहिए। क्योकि पेड़ ही हमारे जीवन का आधार है अगर आधार खत्म हो गया तो समझो जीवन ही समाप्त है । हम सभी लोगों को हर त्यौहार, जन्मदिन पर एक एक पेड़ लगाना चाहिए जितने ज्यादा पेड़ होगे उतना ही हमारा पर्यावरण अनुकूल रहेगा और धरती पर सुदन्रता रहेगी। हरे भरे पेड़ो को किसी भी कीमत पर काटना नही चाहिए। यह बात ग्राम पंचायत नेरी कलां के अमृत सरोवर में वृहछ पौधरोण के दौरान खण्ड विकास अधिकारी शैलेन्द्र सिंह ने उपस्थित अधिकारियों, जनता और छात्रो को जागरूक करते हुए कहा । श्री सिंह ने बच्चों को जागरूक करते हुए कहा कि हर बच्चे को फादर डे, मदर डे, सिस्टर डे के साथ हर रिश्ते के नाम एक पेड़ लगाना चाहिए । जब पेड़ बड़े होगे तो यही पेड़ हमें हमेशा ही अपने रिश्तों की याद दिलाते रहेगे। बताते चलें कि खण्ड विकास अधिकारी के अथक प्रयास से एक हजार पौध रोपण किये गये और यादगार के लिये इस पौध रोपण पर ड्रोन कैमरे की निगरानी रही। ताकि जब भी याद आये तब पौध रोपण को देखा जा सके। खण्ड विकास अधिकारी ने अमृत सरोवर को खूबसूरत और सरोवर के आस पास हरियाली बिखेरने के लिये पूरा पूरा प्रयास किया गया। इस मौके पर प्राथमिक विद्यालय के बच्चों के साथ ग्राम प्रधान नेरी कला गोविन्द प्रसाद, ग्राम पंचायत सचिव श्रवण कुमार, विद्यालय के समस्त अध्यापक, टी.ए. दिलीप कुमार, एपीओ विकास श्रीवास्तव, सचिव जितेन्द्र पाल, राजस्व लेखपाल निर्मल कुमार, ने सभी को वृक्षा रोपण के लिये जागरूक किया गया।