आयुष्मान आरोग्य मंदिर भोंये, जामों का जिलाधिकारी ने किया स्थलीय निरीक्षण

अमेठी। जिलाधिकारी निशा अनंत ने बृहस्पतिवार को आयुष्मान आरोग्य मंदिर भोंये, जामों का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान केंद्र पर ट्रिपल-ए की बैठक आहूत की जा रही थी, जिसमें संबंधित क्षेत्र की आशा, आंगनबाड़ी, एएनएम व केंद्र पर कार्यरत सीएचओ उपस्थित थी। जिलाधिकारी द्वारा समस्त आशाओं को निर्देशित किया गया कि वे अपने क्षेत्र की समस्त गर्भवती महिलाओं का चिन्हांकन कर उनकी प्रथम एएनसी की जांच कराएं तथा उन्हें समय से आयरन फोलिक एसिड की दवा उपलब्ध कराते हुए समय से खिलाएं तथा क्षेत्र भ्रमण के दौरान यह भी सुनिश्चित कर लें कि संबंधित गर्भवती महिला द्वारा आयरन टेबलेट खायी जा रही है।

उन्होंने समस्त आशा एवं एएनएम को सलाह दी कि मातृ मृत्यु दर एवं शिशु मृत्यु दर की रोकथाम एवं बचाव हेतु गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य का समय-समय पर फॉलो-अप नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र तथा पी0एम0एस0एम0 दिवस पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कराया जाए। गर्भवती महिला के एचआरपी होने पर बिना किसी विलंब के तत्काल जिला चिकित्सालय पर संदर्भित कराकर समुचित उपचार प्रदान कराया जाए। जिलाधिकारी द्वारा उपकेंद्र पर कार्यरत एएनएम एवं सीएचओ को निर्देशित किया कि सेंटर पर आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कराते हुए प्रसव की सुविधा उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि समस्त आशाओं का समय से भुगतान सुनिश्चित कराया जाए, इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर समस्त प्रकार की जांच की सुविधा एवं औषधि की उपलब्धता सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश दिए गए। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अंशुमान सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button