जगदीशपुर -अमेठी।
जगदीशपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर रविवार को आयुष्मान भव: मेले का आयोजन किया गया जिसमे सैकडो मरीजों की जांच कर दवा भी वितरित की गई।
जगदीशपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर रविवार को आयुष्मान भव स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया । सरकार की मंशानुरूप गांव के नजदीक स्थित सरकारी अस्पताल में लोगो को बेहतर व समुचित स्वास्थ्य सुविधाए उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यहां एक भव्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर प्रदीप तिवारी ने किया जहां उन्होने आए हुए मरीजो को बीमारी से बचने व अपने स्वास्थ्य को बेहतर बनाने संबंधी जानकारी भी दी । इस दौरान चिकित्सकों की टीम ने केन्द्र पर आए हुए मरीजों की जांच कर उन्हे दवाएं भी वितरित की ।चल रहे स्वास्थ्य मेले में सैकडो मरीजों को चिकित्सा सुविधा प्रदान की गई जिसमे महिलाए व बच्चे बुजुर्ग शामिल रहे ।इस अवसर पर केन्द्र पर कार्यरत सभी चिकित्सक व कर्मचारी उपस्थित रहे ।