पयागपुर (बहराइच)। राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता के दर्जनों मुकाबलों में दिग्गज पहलवानों को धूल चटाते हुए अयोध्या और नेपाल के पहलवानों ने अपना दमखम दिखाया। सोमवार को दो दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता के समापन पर एक दर्जन से अधिक कुश्ती के मुकाबले हुए।
जिसमें अयोध्या के हरिकिशुन और नेपाल के लक्की थापा ने अपने दमखम का लोहा मनवाया। पयागपुर में हुजूरपुर मार्ग स्थित बाबा बागेश्वर नाथ शिव मंदिर पर आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता के समापन मौके पर अयोध्या के हरिकिशुन पहलवान ने राजस्थान के राकी पहलवान, रविशंकर दास पहलवान ने राजस्थान के बादल गुज्जर व बिहार के मुन्ना टाइगर पहलवान, अजमेरी के बाबर पहलवान ने झांसी के तूफान पहलवान, नेपाल के लकी थापा ने पंजाब के विक्की पहलवान को हरा दिया।
इसी तरह आगरा के कालीघटा पहलवान ने गोरखपुर के मोहित पहलवान, पंजाब के विक्की पहलवान ने हरियाणा के सर्वेश पहलवान तथा बहराइच के शिवम पहलवान ने गोंडा के सज्जाद पहलवान को चित करके कुश्ती प्रतियोगिता में अपना दमखम दिखाया। कुश्ती प्रतियोगिता में पहलवानों के दांव पेंच और उनके प्रदर्शन को देख दर्शकों ने खूब तालियां बजाईं। आयोजक पंचदेव तिवारी व उत्तम त्रिपाठी द्वारा विजयी पहलवानों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।