मिशन शक्ति एवं सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों हेतु जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन

बाँदा।यातायात माह नवंबर में राजकीय इंटर कॉलेज के विज्ञान सभागार में पुलिस कैडेट प्रोग्राम, मिशन शक्ति एवं सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों हेतु एक वृहद जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस अवसर पर सिविल लाइंस चौकी प्रभारी ने छात्रों को विभिन्न प्रकार के साइबर क्राइम, अल्पायु में किए जा रहे अपराधों, महिलाओं,छात्राओं के साथ दुर्व्यवहार आदि के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों के माध्यम से सूचना देने हेतु प्रेरित किया तथा विश्वास दिलाया,कि छात्रों द्वारा दी गई सूचना को गोपनीय रखा जाएगा।

इसी क्रम में मंडलीय मास्टर ट्रेनर (सड़क सुरक्षा) चित्रकूट धाम मंडल डॉ.पीयूष मिश्र द्वारा छात्रों को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के पालन करने से होने वाली दुर्घटनाओं में कमी लाने की प्रेरणा दी तथा 2 नवंबर से यातायात माह नवंबर माह के शुभारंभ से 30 नवंबर तक विशेष जागरूकता अभियान तथा नियमों के पालन करने हेतु सजग रहने की नसीहत दी,छात्रों को हेलमेट,सीट बेल्ट,नशे की हालत में वाहन ना चलाना,बिना लाइसेंस के वाहन चलाने से बचनाइत्यादि नियमों से परिचित कराते हुए विद्यालय परिसर में नाबालिग छात्रों द्वारा वाहन न लाने हेतु स्पष्ट रूप से आगाह किया, प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज बांदा धर्मराज ने छात्रों को जागरूकता शिविर में दिए जा रहे निर्देशों को पालन करने हेतु प्रेरित किया तथा नियमों के पालन से होने वाले लाभों से भी परिचित कराया,उप प्रधानाचार्य अखिलेश दीक्षित ने छात्रों को मिशन शक्ति,हेल्पलाइन नंबरों तथा सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के अंतर्गत मिलने वाले सीखो को अपने घर से प्रारंभ करने के लिए प्रेरित किया।इस अवसर पर राजकीय इंटर कॉलेज बांदा के नोडल प्रभारी एस.पी.सी आनंद मणि त्रिपाठी एवं विभिन्न पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button