अधिकारियों ने चौतीस लाख रुपये दफन किये जमीन के अंदर

सीतापुर। ग्राम पंचायतों में घोटाले थमने का नाम नही ले रहे है, हर तरफ किसी न किसी ग्राम पंचायत में घोटाला देखने को मिल जाएगा, विकास खंड सकरन ने तो घोटाले की सारी सीमाए ही पार कर रखी है,कही बिना काम के भुगतान किये जा रहे है,तो कही लाखों रुपये इतने मानक विहीन कार्य कराए जा रहे कि काम चल रहा है दूसरी तरफ दीवारें व इंटरलॉकिंग उखड़ रही है, तो कही जमीनदोज हो रही है।

बताते चले कि विकास खण्ड सकरन की ग्राम पंचायत भिटमनी में 34 लाख रुपये की लागत से हाट बाजार का निर्माण कार्य कराया जा रहा है, अभी तक बाज़ार में पांच चबूतरे बना कर उन पर टिनशेड डाली गई व चबूतरों पर इंटरलॉकिंग लगाने का काम किया गया, पूरे काम मे जमकर मांकविहीन कार्य कराये गए व जिम्मेदारो ने दोनो हाथों से पैसे बटोरने का इंतजार का रहे है कि कब भुगतान हो और हम काली कमाई से अपनी जेबे गरम करे, लेकिन इनके काले कारनामो का गवाह खुद खुदा बन बैठा झमाझम बारिश की और भ्रष्टाचार की सारी कहानी खोल दी, कार्य चलने के दौरान ही दीवारे फटने लगी है, व इंटरलॉकिंग जमीन में धस गयी है। ग्रामीणों ने बताया कि यँहा सारा काम ऐसे ही कराया गया है, जितने भी काम हुए है आप देख लो चलकर सबका यही हाल है, कई पुलिया बनाई गई है सब की सब ध्वस्त हो गयी है, बाजार में प्रमुख जी ने काम कराया है फिर भी यह हाल है। क्या बोले तकनीकी सहायक- काम सारा सही हुआ है, अगर गलत हुआ हो तो बताओ, अब बारिश हुई तो धस गयी है सही करा दी जाएगी। बीडीओ व एपीओ के फ़ोन की घंटिया बजती रही नही उठाया गया फ़ोन

Related Articles

Back to top button