महिला अधिवक्ता की हत्या को लेकर अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

फतेहपुर-बाराबंकी। कासगंज में महिला अधिवक्ता की हत्या किए जाने को लेकर अधिवक्ताओं में आक्रोश व्याप्त है। अधिवक्ताओं ने कलमबंद हड़ताल कर तहसील चौराहे पर प्रदर्शन करते हुए राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा है।

मालूम हो कासगंज में अधिवक्ता मोहिनी तोमर को अपराधियों द्वारा कोर्ट परिसर से अपहरण करके उनकी हत्या कर दी गई। जिसको लेकर बृहस्पतिवार को तहसील के अधिवक्ताओं में आक्रोश फैल गया। सभी अधिवक्ता ने तत्काल कलम बंद हड़ताल की घोषणा करने के साथ तहसील चौराहे पर एकत्र होकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया। अधिवक्ता नारेबाजी करते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचे जहा तहसीलदार वैशाली अहलावत को ज्ञापन सौंपा।इस दौरान बार अध्यक्ष प्रदीप कुमार निगम ने कहा कि अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी कर कठोर कार्रवाई करते हुए परिजनों को आर्थिक सहायता दिलाई जाए और भविष्य में अधिवक्ताओं की सुरक्षा हेतु अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट पारित किया जाए। अन्यथा अधिवक्ता अपनी मांग को लेकर आंदोलन होने के लिए बाध्य होंगे। इस मौके पर महामंत्री संजय सिंह लंबरदार, राम सिंह चौहान, ओम प्रकाश यादव, संजय सिंह, सर्वेश श्रीवास्तव, सुनील सिंह, अशोक यादव, ज्ञान सिंह, नफीस अहमद, पुलकित श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में अधिवक्तागण मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button