कल से अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे अधिवक्ता, बैठक में लिया निर्णय

हमीरपुर : अधिवक्ता संघ ने अपनी विभिन्न समस्याओं व न्यायिक अधिकारियों की मनमर्जी से परेशान होकर सोमवार (आज) को अधिवक्ता भवन में आयोजित आमसभा की बैठक में मंगलवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल करने का निर्णय लिया है। उनका कहना है कि इस दौरान कामकाज पूरी तरह से ठप रखा जाएगा जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती हैं।
सोमवार को मुख्यालय स्थित अधिवक्ता भवन में डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन हमीरपुर एवं प्रोग्रेसिव एंड प्रैक्टिसिंग डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन हमीरपुर की संयुक्त आम सभा की बैठक संपन्न हुई। जिसमें अधिवक्ताओं की समस्याओं एवं उनके सम्मान को बार बार ठेस पहुंचाने के कारण सभी अधिवक्ता आक्रोशित नजर आए। बैठक में डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के महामंत्री देवीप्रसाद शुक्ला ने कहा कि प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय द्वारा बिना सुनवाई किए करीब 190 से अधिक मुकदमे खारिज किए गए हैं तथा पत्रावलियों में अधिवक्ताओं के प्रति अनुचित टिप्पणी भी अंकित की गई है। इसके अलावा अधिवक्ताओं व उनके मुंशियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने की धमकी दी जाती है। अधिवक्ताओं को डांटकर न्यायालय से भगा दिया जाता है। वादकारियों को भी डांटकर व धमकाकर मुकदमा खारिज करने मुकदमा वापस लेने एवं सुलह करने की धमकी दी जाती है। पीठासीन अधिकारी की कार्यशैली से अधिवक्ताओं में रोष हैं। महामंत्री ने बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से मंगलवार से अनिश्चितकालीन कलम बंद हड़ताल किए जाने का निर्णय लिया गया है। इस मौके पर संघ के अध्यक्ष फूलसिंह कुशवाहा, राजेंद्रवीर सिंह चौहान, केके शुक्ला, मिथलेश शुक्ला, आशुतोष सिंह गौर, जगत प्रसाद मिश्रा, मथुरा प्रसाद द्विवेदी, प्रशांत सिंह चंदेल, विकास अवस्थी मौजूद रहे

Related Articles

Back to top button