फतेहपुर-बाराबंकी। अधिवक्ताओं के हित के लिए केाई कोर कसर नही छोडेंगे। एक पखवारे के अन्दर ग्राम न्यायालय की समस्त किताबें स्थानीय बार एसोसिएशन को मुहैय्या करायी जायेंगी।
उक्त विचार बार कौंसिल के पूर्व चैयरमेन अखिलेश कुमार अवस्थी ने स्थानीय बार सभागार में आयेाजित एक बैठक के दौरान व्यक्त किये। उन्होने कहा कि प्रदेश के अधिवक्ताओं के हित के लिए हमने सरकार के स्थाई सरकारी अधिवक्ता के पद से इस्तीफा दे दिया था। अधिवक्ता हित हमारे लिए सर्वाेपरि है जो भी अधिवक्ता अपना सीओपी नम्बर अभी तक फार्म भरके नही एलाट करा पाये है वह अविलम्ब फरवरी महीने के पहले अपना सीओपी फार्म जमा कर दें। जो अधिवक्ता बीमार है अथवा चोटिल है वह मेडिकल सहायता के लिए फार्म भर दें। 2 हफ्ते के अन्दर उनको सहायता मुहैय्या करायी जायेगी। मकर संक्रान्ति के दिन पधारे अखिलेश अवस्थी का स्थानीय बार संघ के लोगो ने फूल माला पहनाकर स्वागत वंदन अभिनंदन किया। इस मौके पर प्रदीप निगम, हरनाम सिंह वर्मा, राजीव नयन तिवारी, राजेन्द्र प्रसाद वर्मा, बृजेश मिश्रा, मदन मोहन मिश्रा, योगेन्द्र सिंह बल्लू, अलीउद्दीन शेख, संजय कुमार सिंह सह नम्बरदार, प्रेमचन्द्र पाल, नफीस अहमद, रामऔतार गौतम, धर्मेन्द्र श्रीवास्तव, प्रभावत वर्मा, प्रवीण पटेल, प्रेमचन्द्र, अनीत राव सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता गण मौजूद रहे।