मणिपुर में वालंटियरों के शिविर पर फिर हमला

 इंफाल। मणिपुर के कांगपोकपी जिले में मंगलवार को अज्ञात बंदूकधारियों के हमले में दो ग्रामीण वालंटियरों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। घायल को इंफाल के क्षेत्रीय आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) ले जाया गया है।

शिविर पर हमले में दो की मौत

पुलिस ने बताया कि यह घटना इंफाल पश्चिम और कांगपोकपी जिलों की सीमा पर कडांगबंद गांव के पास शिविर में हुई। मृतकों की पहचान 33 वर्षीय एन. माइकल और 23 वर्षीय एम खाबा के रूप में हुई है। इससे पहले कांगपोकपी जिले में शनिवार सुबह दो सशस्त्र समूहों के बीच गोलीबारी में एक ग्रामीण वालंटियर की मौत हो गई थी और चार अन्य घायल हो गए थे।

अज्ञात बंदूकधारियों ने किया हमला

पुलिस अधिकारी ने कहा, अज्ञात बंदूकधारियों ने वालंटियरों के शिविर पर हमला कर दिया। वालंटियरों ने जवाबी कार्रवाई की। इस दौरान गोलीबारी में गांव के दो वालंटियरों की मौत हो गई, वहीं दो अन्य घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार, कार्रवाई के बाद हमलावर पीछे हट गए, लेकिन बाद में फिर हमला किया। गोलीबारी जारी है। गोलीबारी शुरू होने के बाद कडांगबंद और पड़ोसी कौट्रुक गांव से कई महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग सुरक्षित इलाकों में चले गए हैं। इलाके में अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों को भेजा गया है।

Related Articles

Back to top button