पैसा निकालने में मदद करने के बहाने बदला एटीएम, उडाये तीन लाख

सरोजनीनगर-लखनऊ। सरोजनीनगर थाना क्षेत्र में दो टप्पेबाजों ने एटीएम से पैसे निकालने में मदद करने के बहाने एक व्यक्ति का कार्ड बदल दिया और तीन लाख रूपये पार कर दिये। मोबाइल पर पैसे निकाले जाने का मैसेज आने पर पीड़ित को इसकी जानकारी हुई। पीड़ित ने बैंक जाकर अपना एटीएम कार्ड ब्लाक कराने के साथ ही स्थानीय थाने में इसकी शिकायत की। पीड़ित की तहरीर पर स्थानीय पुलिस अज्ञात टप्पेबाजों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उनकी तलाश कर रही है।
बिहार के औरंगाबाद-नरारी कला खुर्द में रहने वाले गणेश सिंह बीती 29 अक्टूबर की दोपहर तकरीबन पौने दो बजे सरोजनीनगर के स्कूटर्स इण्डिया चौराहा स्थित आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम पर पैसा निकालने गये थे।

गणेश सिंह के मुताबिक उनके पैसा निकालने के दौरान दो अज्ञात व्यक्ति बूथ के अन्दर आ गये और पैसे निकालने में मदद करने के बहाने उनका एटीएम कार्ड बदल दिया। इस दौरान टप्पेबाजों ने उनके एकाउण्ट से एक-एक लाख करके तीन बार में तीन लाख रूपये निकाल लिया। उनके मोबाइल पर पैसे निकाले जाने का मैसेज आया तो उन्हें अपनी साथ ही धोखधड़ी की जानकारी हुई। इस दौरान उन्होंने अपने पास मौजूद एटीएम कार्ड की जांच की तो पता चला कि वह किसी दूसरे का है। गणेस सिंह इस पर वह बैंक पहुंचे तब उन्हें पता चला कि उनके खाते से आनलाइन ट्रांजक्शन कर तीन लाख रूपये की निकासी की गई। गणेश सिंह ने अपना एटीएम कार्ड बंद कराने के साथ ही सरोजनीनगर पुलिस दोनों जालसाजों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

Related Articles

Back to top button