अटेवा संघ ने निकाला कैंडल मार्च, पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग की

हमीरपुर : अटेवा के प्रांतीय आह्वाहन पर अटेवा की जिला इकाई हमीरपुर द्वारा जिला महासचिव कमल किशोर के नेतृत्व में पेंशन आंदोलन संघर्ष में बलिदानी हुए डा.रामाशीष सिंह को याद करते हुए श्रद्धांजलि सभा का अयोजन किया गया और कैंडल मार्च निकाला गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता दिनेशचंद्र सोनी ने की। यह मार्च नगर पालिका स्थित आंबेडकर पार्क से चलकर शहीद पार्क तक निकाला गया। इस मौके पर जिला प्रवक्ता रणविजय चक्रवर्ती ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली के लिए शहीद हुए साथी की शहादत बेकार नहीं जाएगी। पुरानी पेंशन शिक्षक कर्मचारियों का हक है, हम इसे लेकर रहेंगे। ब्लाक मौदहा के अध्यक्ष रमेश कुमार ने कहा कि हम पुरानी पेंशन आंदोलन को और तेज करेंगे। सुमेरपुर ब्लाक संयोजक ने कहा कि हम शहीद दिवस पर शपथ लेते हैं कि जब तक पुरानी पेंशन बहाल नहीं हो जाती तब तक चैन से नहीं बैठेंगे। ब्लाक संयोजक जैनेंद्र अनुरागी ने कहा कि नेता चार चार पुरानी पेंशन ले रहे कर्मचारियों को टेंशन क्यों। सह संयोजक बाबूराम चक्रवर्ती और विनोद कुमार ने पुरानी पेंशन बहाली के लिए संकल्प शपथ दिलाई। कार्यक्रम में अरविंद यादव, चंद्रभान अनुरागी, कमलेश यादव, प्रेम सिंह, अनीता वर्मा, शालू सिंह, सुनीता, मनीष कुमार, राजेंद्र वर्मा, राजेश पथिक, कमल किशोर, पवन गुप्ता, विपिन कुमार सोनी, राममिलन सिंह, राजेश कुमार पथिक, सुभद्रा कुमारी सचान, मधु कुशवाहा, खुशबू शर्मा, शेरबहादुर, जयहिंद सिंह, मधुप सिंह, देशराज पटेल, चंदबाबू, रामप्रकाश सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button