कौशाम्बी। उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में गृह मंत्री अमित शाह द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर पर दिए गए कथित विवादित बयान को लेकर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर नारेबाजी की और राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा।
बसपा कार्यकर्ताओं का आरोप है कि अमित शाह का बयान डॉ. अंबेडकर के सम्मान और संविधान की मर्यादा के खिलाफ है। इस बयान से दलित समाज की भावनाएं आहत हुई हैं। प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार से मांग की कि अमित शाह अपने बयान पर माफी मांगें।
इस मौके पर बसपा नेताओं ने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर केवल दलित समाज के नेता नहीं, बल्कि पूरे भारत के संविधान निर्माता और महान विचारक थे। उनका अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कार्यकर्ताओं ने मुख्यालय में जुलूस निकाल कर नारेबाजी किए और जिला मुख्यालय मंझनपुर डायट मैदान में जनसभा भी किए है । अन्त में सभी ने मिलकर जिलाधिकारी के माध्यम राष्ट्रपति को ज्ञापन दिया है ।
विरोध प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा, और बसपा कार्यकर्ताओं ने कानून-व्यवस्था बनाए रखते हुए अपनी मांगों को जोरदार ढंग से रखा है । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजू गौतम मंडल कोआर्डिनेटर , महेश चौधरी जिला प्रभारी, चंद्रपाल पाल – विधान सभा चायल राम नरेश गौतम आदी समूल रहे।