भ्रष्टाचार की खबर प्रकाशित होने पर बौखलाए प्रधानपति संचित लाल यादव, बकठोरवा

गोण्डा : जनपद के विकासखंड पंडरी कृपाल के ग्राम पंचायत बकठोरवा में पंचायत भवन में अतिरिक्त कक्ष का निर्माण होना था।लेकिन वह अभी तक नहीं हुआ आधा अधूरा पड़ा हुआ था। विश्वस्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के अनुसार विगत दिनों ग्रामसभा बकठोरवा में पत्रकारों के द्वारा पंचायत भवन में बन रहे अतिरिक्त कक्ष की आधा अधूरा होने की जानकारी प्राप्त हुई तो मौके पर देखा गया कि पंचायत भवन में बन रहा अतिरिक्त कक्ष आधा अधूरा ही पड़ा था। आंगनबाड़ी के सामने लगा इंडियामार्का नल खराब पड़ा था।इस सब की जानकारी प्रधान और एड़ीओ पंचायत से दूरभाष पर ली गई इसी को लेकर भ्रष्टाचार उजागर के मामले को लेकर बौखलाए ग्राम प्रधानपति ने पत्रकार के मोबाइल पर फोन करके उलूल -जलूल बातें किया और कहां की जो मैं कहूं उसको छपिये आपने ऐसा क्यों छापा मै आप से मिलना चाहता हूं।और आप हमारे ग्राम पंचायत बकठोरवा में आए।नहीं तो मैं कल आपके खिलाफ खबर प्रकाशित करवाऊंगा।मालूम हो कि बकठोरवा प्रधानपति संचित लाल यादव पंचायत भवन में एक अतिरिक्त कक्ष का निर्माण करवाया था। जो कि आधा अधूरा छोड़ दिया गया था।जिस खबर को पत्रकारों द्वारा प्रमुखता से प्रकाशित किया गया।प्रधानपति अपना भ्रष्टाचार छुपाने को लेकर ग्राम प्रधानपति बकठोरवा का गुस्सा सातवें आसमान पर जा पहुंचा और अपना आपा खोते हुए देश के चौथे स्तंभ कहे जाने वाले मीडिया बंधुओं के खिलाफ खबर छपवाने तक की बात कह डाली।

Related Articles

Back to top button