स्वर्ण ग्राम अभियान की बैठक में डीएम ने पशु चिकित्साधिकारी को लगाई फटकार

हमीरपुर : जनपद में स्वर्ण ग्राम अभियान के संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन जिलाधिकारी राहुल पांडेय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित डा.एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में संपन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने गांवो में लगाए गए नोडल अधिकारियों से स्वर्ण ग्राम अभियान के अंतर्गत किये गए कार्यों के संबंध में फीडबैक लिया तथा सभी बचे हुए कार्यो को समय से पूरा करते हुए लक्ष्य को पूरा करने के निर्देश दिए, तथा प्शु पालन विभाग के भूसा भंडार गौशाला की चाहर दिवारी आदि के निर्माण संबंधी कार्यो में अपेक्षित प्रगति न होने पर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को कड़ी फटकार लगाते हुए कार्य समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि स्वर्ण ग्राम अभियान के अंतर्गत संबंधित गांव के क्लस्टर के जो भी नोडल अधिकारी बनाए गए हैं वह अपने क्लस्टर के गांव के विकास के लिए हर संभव प्रयास करें। इस अभियान के अंतर्गत नोडल अधिकारियों द्वारा अपने संबंधित क्लस्टर के अधिक से अधिक गांवों को मॉडल के रूप में विकसित करने का कार्य किया जाए तथा योजनाओं का शत प्रतिशत संतृप्तिकरण सुनिश्चित किया जाए। इस दौरान एडीएम न्यायिक डा.नागेन्द्र नाथ यादव, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे राजेश यादव, जिला पंचायत राज अधिकारी जितेंद्र मिशअरा, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला विकास अधिकारी तथा अन्य संबंधित मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button