कासगंज सीमा पर लगेगा मेला ककोड़ा,

बदायू । कासगंज की गंगा की कटरी पर बदायूं का मिनीकुंभ मेला ककोड़ा लगने वाला है। दोगुनी रफ्तार से तैयारियां चल रही हैं आयोजन बदायूं और कासगंज जिला प्रशासन के सहयोग से संपन्न किया जाएंगे। व्यवस्थाओं को देखने के लिए पूर्व एमएलसी जितेंद्र यादव जिला पंचायत के अधिकारियों के साथ ककोड़ा स्थित गंगा किनारे पहुंचे। शुक्रवार 17 नवंबर को डीएम-एसएसपी सहित अधिकारी व्यवस्थाओं को निरीक्षण किया ।

मिनीकुंभ मेला ककोड़ा के झंडी पूजन का समय करीब आ गया है। अब ज्यादा समय नहीं बचा है 20 नवंबर के लिए झंडी पूजन किया जाएंगे और 26 नवंबर को मेला ककोड़ा का उद्घाटन किया जाएंगे। 27 नंवबर के लिए कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान होगा।

Related Articles

Back to top button