जंगल किनारे बोझिया गांव में निकली कलश यात्रा में दिखा आपसी सौहार्द का नज़ारा

बोझिया बाजार से सरयू नहर तक गयी इस कलश यात्रा का जगह-जगह मुस्लिम भाइयो ने किया स्वागत।

मिहींपुरवा/बहराइच – विकासखंड मिहींपुरवा के बोझिया गांव में शारदीय नवरात्रि के अवसर पर निकाली गई कलश यात्रा में आपसी सौहार्द का नज़ारा देखने को मिला। जंगल किनारे बसे गांव से प्रारम्भ हुई यह कलश यात्रा बोझिया बाजार होती हुई महाराज टोला पहुंची इसके बाद यह यात्रा सरयू नहर बैराज पर पहुंच समाप्त हुई। यात्रा के दौरान भिन्न-भिन्न स्थानों पर खड़े मुस्लिम समुदाय के व्यक्तियों ने इस कलश यात्रा का स्वागत किया।

मंगलवार को निकाली गयी इस कलश यात्रा का नेतृत्व बोझिया प्रधान मकबूल खान ने किया। बोझिया के प्रधान मकबूल अहमद ने बताया कि हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी कलश यात्रा काफी भव्य स्तर पर निकाली गई है। यात्रा में हजारों की संख्या में भक्तगड़ सम्मिलित हुए। उन्होंने कहा कि जंगल किनारे इस यात्रा का बहुत महत्व है। इसमें हर धर्म जात के लोग सम्मिलित होकर आपसी भाईचारे की मिसाल पेश करते हैं।

कलश यात्रा के दौरान ग्राम प्रधान मकबूल अहमद, मोतीलाल, अब्बास अली, अर्जुन कुमार शुक्ला, उमेश अवस्थी, संतराम पाल, अनवार अहमद समेत काफ़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button