भगवान श्री रामचंद्र के जनकपुरी भ्रमण में, जोकर रूपी दलाल ने दर्शकों को किया लोटपोट

फतेहपुर बाराबंकी। नगर में श्री रामलीला समिति द्वारा आयोजित रामलीला में नगर दर्शन लीला का मंचन किया गया। जिसमें भगवान रामचन्द्र जी ने जनकपुरी के दलाल के माध्यम से पूरे नगर का भ्रमण किया। इस दौरान दलाल का अभिनय कर रहे कलाकार की हास्यकला ने दर्शको का मन मोह लिया।

नगर की रामलीला में अभिनयकर्ताओ द्वारा नगरदर्शन लीला का सजीव मंचन किया गया गया। जिसमें भगवान श्री रामचन्द्र जी अपने गुरु विश्वामित्र से आज्ञा लेकर अपने अनुज लक्ष्मण के साथ जनकपुरी का भ्रमण करने के लिए जाते है। नगर के बाहर ही उनकी भेंट एक दलाल से हो जाती है जो उन्हे तरह-तरह की दुकानो की ओर ले जाता है और नाना प्रकार की वस्तुओ से परिचित कराता है। इस दौरान रामलीला मंच पर विशाती, कपडा, कास्मेटिक, चाट, पानी, मिठाई, सब्जी अस्त्र-शस्त्र व ठण्डई आदि की दुकाने अभिनयकर्ताओ द्वारा लगाई गई। वहीं दलाल बनें शेखर शर्मा ने भी अपनी बुद्धि चातुर्य भरी दलाली से दर्शको को लुभाने में कोई कोरी कसर नही छोड़ी। इस मौके पर महंत हेमंत दास, प्रखर शर्मा, पंकज श्रीवास्तव, शुभम यादव, दीपू सैनी, भूपेंद्र मिश्र, राजू मिहिर आदि कलाकारों ने दर्शकों को हंसते-हंसते रोने पर मजबूर कर दिया।

Related Articles

Back to top button