निरीक्षण में 40 गौशालाओं में कुल 6920 गोवंश संरक्षित पाए गए।
अमेठी। जिलाधिकारी निशा अनंत व मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल के निर्देश पर शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस के उपरांत जनपद की चारों तहसीलों में 40 अधिकारियों द्वारा अलग-अलग गौ आश्रय स्थलों पर आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सभी 40 गौशालाओं में 6920 गोवंश संरक्षित पाए गए, जिसमें तहसील अमेठी में 5 गौशालाओं के निरीक्षण में 865 गोवंश, तहसील तिलोई में 6 गौशालाओं के निरीक्षण में 1038 गोवंश, तहसील मुसाफिरखाना में 21 गौशालाओं के निरीक्षण में 3633 गोवंश तथा तहसील गौरीगंज में 8 गौशालाओं के निरीक्षण में 1384 गोवंश संरक्षित पाए गए। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों द्वारा गो आश्रय स्थलों पर संरक्षित गोवंशों के सापेक्ष उपलब्ध गोवंशों की संख्या, गोवंशों की ईयरटैगिंग, बीमार गोवंशों का चिकित्सीय उपचार, गोवंशों के सापेक्ष हरा चारा, भूसा व पशु आहार सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं का स्थलीय सत्यापन किया गया।