बदायूं । जिलाधिकारी मनोज कुमार एवं एसएसपी आलोक प्रियदर्शी ने कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी बाजपेयी सभागार कक्ष में आगामी त्यौहारों/लोकसभा चुनाव अपराध नियन्त्रण,सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु गोष्ठी का आयोजन किया।
चुनाव आयोग के आदेशों तथा दिशा-निर्देशों के पालन करने हेतु सम्बन्धित को अवगत कराया गया व आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए । चुनाव को प्रभावित करने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध 107/116 सीआरपीसी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। पोलिंग बूथों पर होने वाले समस्यों के सम्बन्ध में संबंधित को अवगत कराया गया व आवश्यक निर्देश दिए। इसके अलावा गाड़ियों पर स्टीकर/फ्लैक्सी व पदनाम लगाने वाले तथा आचार संहिता नियमों के उल्लंघन करने वालों पर त्वरित कार्यवाही करे ।