महाशिवरात्रि में दिखा भक्तों का रेला, हर हर बम बम से गूंजे शिवालय

हमीरपुर : जिलेभर में धूमधाम से महाशिवरात्रि मनाई गई। सुबह से ही शिवालयों में शिवभक्तों की खासी भीड़ लगी देखने को मिली। जिसके चलते घंटों लाइन में लगने के बाद लोग पूजा कर पाए। वहीं भक्तों ने विधि विधान से पूजन पाठ किया और भांग धतूरा अर्पित कर जलाभिषेक किया।
हमीरपुर के प्रमुख संगमेश्वर और पातालेश्वर मंदिर में भोर से ही भक्तों का रेला पहुंचने लगा था। भक्तों की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम थे। वाहनों को रोकने के लिए बैरीकेडिंग की व्यवस्था की गई थी। ताकि मंदिर के पास जाम की स्थिति न रहे। मंदिर के बाहर लगे मेले का भी बच्चों ने जमकर लुफ्त उठाया। इसी तरह से पातालेश्वर मंदिर में भी भक्तों की भीड़ नजर आई। जहां पर लाइन लगाकर भक्तों को दर्शन के लिए मंदिर के अंदर जाने दिया गया। भक्तों ने विधि विधान से भगवान शंकर की पूजा अर्चना और आरती की। इसी तरह से कस्बा राठ, सरीला, कुरारा, सुमेरपुर, मौदहा समेत अन्य क्षेत्रों में स्थित शिवालयों में भी सुबह से शाम तक भक्तों का तांता लगा रहा और भक्त पूजन अर्चन करते नजर आए।

Related Articles

Back to top button