द्वारका में ‘पंज पीर’ की दरगाह पर चला बुलडोजर, 3 दिन में 200 घर ध्वस्त

गुजरात के द्वारका में हजरत पंज पीर की दरगाह के अवैध निर्माण को प्रशासन ने तोड़ दिया है. प्रशासन ने बुलडोजर से अवैध निर्माण को ध्वस्त किया है. दरगाह ओखा में गुजरात मेरीटाइम बोर्ड की जमीन पर बनी हुई थी. जो हिस्सा अवैध था उसे बुलडोजर से तोड़ दिया गया है. पिछले तीन दिनों से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई द्वारका में चल रही रही है. अभी तक प्रशासन ने द्वारका बेट पर बने 200 से ज्यादा घरों को तोड़ा है और सरकारी जमीन को खाली कराया गया है.

जानकारी के मुताबिक द्वारका में इन दिनों अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई चल रही है. इससे पहले प्रशासन ने लगातार लोगों को नोटिश भेजकर अतिक्रमण हटाने और अवैध घरों को खाली करने के नोटिस लोगों को भेजे थे. हालांकि नोटिस के बाद भी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई लोगों ने नहीं की जिसके बाद प्रशासन ने बुलडोजर कार्रवाई शुरू की है. सरकारी जमीन को खाली कराने को लेकर मुहिम जारी है. खासतौर पर द्वारका बेट पर बने अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया गया है.

Related Articles

Back to top button