बिहार प्रदेश द्वारा “दि मोदी कांक्लेव “आयोजन में विशिष्ठ अतिथि स्वरूप में आग्रहपूर्वक आमंत्रण

देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के देश के नेतृत्व के विकासशील व परिवर्तनकारी एक दशक होने के अवसर पर बिहार भाजपा एनआरआई सेल द्वारा “ दी मोदी कांक्लेव “(The Modi Conclave) का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें पूरे विश्व के प्रभावशाली व्यक्तित्व अपने विचार प्रदर्शित करेंगे। आप इस कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के स्वरूप में आग्रहपूर्वक सादर आमंत्रित है।

मनीष सिन्हा प्रदेश संयोजक एनआरआई सेल बिहार प्रदेश माननीय इस कार्यक्रम में पूर्ण रूप से देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के प्रधानमंत्री पद के कार्यकाल के दौरान उनके द्वारा देश व समाज के लिए प्रगतिशील परिवर्तनकारी पहल की शुरुआत व उसके सकारात्मक प्रभाव पर बौद्धिक विवेचना होगी। यह कार्यक्रम एक ऐसे मंच के रूप में कार्य करेगा जहां सार्थक चर्चा व इन प्रयासों द्वारा जो स्मरणीय परिवर्तन विभिन्न क्षेत्र में आए है जैसे महिला सशक्तिकरण व उत्थान, देश की आध्यात्मिक शक्ति व संस्कृति का पुनः प्रवर्तन, युवाओं के लिए नव सृजित मौक़े व प्रोत्साहन, कौशल विकास, स्टार्ट-अप ईको सिस्टम का निर्माण, उधम व उद्योग को बढ़ावा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा दशकों से स्थिर बिहार के विकास के लिए विशेष योजनाएँ एवं पैकेज और वैश्विक स्तर पर भारत को उजागर करने के उनके प्रयास का विश्लेषण एवं उत्सव होगा।

सस्नेह,
बिहार भाजपा एनआरआई सेल इस कार्यक्रम में आपके विचारों चर्चा के माध्यम से सुनने व समझने, मंच प्रदान व कार्यक्रम आयोजन कर खुद को सौभाग्यशाली महसूस कर रहा है व आपकी गरिमामयी उपस्थिति को लेकर आशावान है।

दिनांक फ़रवरी 21, 2024
समय अपराहन 12 बजे से प्रारम्भ
स्थान होटल मौर्य, , पटना, बिहार

Related Articles

Back to top button