एसोसिएट प्रोफेसर पैथालॉजिस्ट डॉ. राजेश गौतम ने प्राचार्य पर लगाया अभद्रता का आरोप

अंबेडकरनगर। राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज सद्दरपुर में विवादों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर पैथालॉजिस्ट डॉ. राजेश गौतम ने प्राचार्य पर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए अभद्रता करने का आरोप लगाया है। उन्होंने मामले में केस दर्ज करने के लिए अलीगंज थाने में तहरीर भी दी है।
अलीगंज थाने में दी तहरीर में डॉ. राजेश गौतम ने बताया कि गत 12 फरवरी को कॉलेज में परीक्षा थी। वे समय में परिवर्तन हो जाने के चलते वे क्लास लेने के लिए चले गए। वहां से परीक्षा शुरू होने से पहले नहीं पहुंचे इसके लिए प्राचार्य ने उन्हें 19 फरवरी को एक नोटिस भेजा। उसमें कहा गया कि परीक्षा में आप विलंब से पहुंचे हैं। मंगलवार को वे अपनी बात रखने के लिए प्राचार्य डॉ. अमीरुलहसन के कार्यालय पहुंचे।
आरोप लगाया कि कार्यालय में दाखिल होते ही वे भड़क गए और अपशब्दों का प्रयोग करने लगे। उन्होंने अपनी बात रखनी चाही तो सुरक्षाकर्मियों को बुलाकर उन्हें पकड़कर बाहर कर देने को कहा गया। साथ ही उनके पास मौजूद अन्य चार्ज छीन लेने की धमकी दी गई। प्राचार्य के इस रवैये से वे काफी आहत हैं। बाद में उन्होंने अलीगंज थाने पहुंचकर लिखित तहरीर दी। उन्होंने पुलिस से मामले में केस दर्ज करने की मांग की है। इससे पहले भी प्राचार्य पर छात्र-छात्राओं से अभद्रता करने का आरोप लग चुके हैं। छात्रों ने उच्चाधिकारियों को पत्र भी लिखा था।
उधर अलीगंज एसओ गजेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि शिकायत मिली है। मामले में जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button