एम्स में असिस्टैंट प्रोफेसर व अन्य पदों पर भर्ती, मिलेगी 2 लाख से अधिक सैलरी, आवेदन आज से शुरू

AIIMS Patna recruitment 2023: ऑल इंडिया इंस्ट्टीयूट ऑफ मेडिकल साइसेंज ने फैकल्टी के पदों पर भर्ती निकाली है। इसके तहत, प्रोफेसर, एडिशनल प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती की जाएंगी। कुल 93 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। फिलहाल, इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। लेकिन यह जल्द ही समाप्त होने वाली है। अब ऐसे में, जो भी कैंडिडेट्स इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे एम्स की ऑफिशियल वेबसाइट https://aiimspatna.edu.in/advertisement/ पर जाकर पहले आधिकारिक सूचना को पढ़ सकते हैं। इसके बाद अप्लाई कर सकते हैं।

AIIMS Patna recruitment 2023: वैकेंसी डिटेल्स
जारी सूचना के अनुसार, कुल 93 पदों में प्रोफेसर के 33 और एडिशनल प्रोफेसर के 18 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। वहीं, एसोसिएट प्रोफेसर के 22 और असिस्टेंट प्रोफेसर के 20 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। वहीं, इन पदों पर आवेदन करने वाले सामान्य/ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 2000 रुपये देना होगा। वहीं, ईडब्ल्यूएस और एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1200 रुपये है। इसके अलावा, PwBD उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है। इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ लें और फिर उसके अनुसार ही आवेदन करें, क्योंकि फाॅर्म में कोई गड़बड़ी पकड़ में आती है तो फिर आवेदन पत्र रिजेक्ट कर दिया जाएगा। इसलिए इस बात का ध्यान रखें।

AIIMS Patna Recruitment 2023: ये होनी चाहिए आयु
असिस्टेंट प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर पद के लिए अधिकतम आयु सीमा 50 वर्ष है। वहीं, एडिशनल प्रोफेसर और प्रोफेसर पद के लिए अधिकतम आयु सीमा 58 वर्ष है। हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी। इस वैकेंसी से जुड़ी से ज्यदाा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना चाहिए।

Related Articles

Back to top button