सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता ने ग्राम प्रधान व ग्रामीणों के खिलाफ सुजौली थाने में दी तहरीर

जिम्मेदारों के द्वारा बनाई गई आधी अधूरी नहर पर बनाई जा रही पुलिया, किसानों ने किया विरोध, थाने में दिया प्रार्थना पत्र

सहायक अभियंता के थाने में तहरीर देने से ग्रामीणों में आक्रोश

मिहींपुरवा बहराइच- तहसील मिहीपुरवा में गिरिजा बैराज से निकली सरयू नहर से किसानों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने के लिए माइनर नहर का निर्माण कार्य करवाया गया था। माइनर नहर निर्माण में खामियों के कारण ग्राम सुजौली अयोध्यापुरवा भैंसाही आदि गांव के घरों व खेतों में जल भराव होने लगा जिसकी शिकायत ग्रामीण लगातार ग्राम प्रधान सुजौली राजेश गुप्ता से कर रहे थे, ग्राम प्रधान ने ग्रामीणों की समस्या को जन प्रतिनिधियों को पत्र लिखकर बताया। जिसके बाद सिंचाई विभाग द्वारा शुक्रवार को ह्युम पाइप पुलिया का निर्माण कार्य कराया गया जा रहा था। मौके पर पहुंचे किसानों ने ह्युम पाइप पुलिया निर्माण का विरोध करते हुए सूचना ग्राम प्रधान राजेश गुप्ता को सूचना दी।

ग्रामीणों ने बताया कि जहां पर सिंचाई विभाग द्वारा पुलिया का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। उसके दोनों तरफ बरसाती पानी की जल निकासी होती है। बरसाती पानी के निकास हेतु साइफन का निर्माण कार्य कराया जाना चाहिए माइनर में साइफन न बनायें जाने के कारण किसानों के खेतों में बरसाती पानी जमा हो जाता है। और किसानों की सैकड़ो एकड़ फसल प्रतिवर्ष बर्बाद हो जाती है और ग्रामीणों ने कहा कि आधे अधूरे तरीके से बनी माइनर नहर का मरम्मत कार्य भी ठीक से नहीं करवाया गया। इसके साथ-साथ झाड़ियां की साफ-सफाई भी नहीं करवाई गई है। ग्रामीणों की बातों से नाराज़ सहायक अभियंता प्रथम सरयू नहर खण्ड नानपारा उपखंड गिरजापुरी के द्वारा ग्रामीणों और प्रधान राजेश गुप्ता के खिलाफ थाने में सरकारी कार्य में बाधा डालने की तहरीर सुजौली थाने में दी गयी, जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश फैल गया तथा नाराज ग्रामीणों ने प्रधान के ऊपर लगाए गए आरोपों को निराधार बताया है और थाने में एक सामूहिक प्रार्थना पत्र देकर कहा कि सिंचाई विभाग ने माइनर नहर का निर्माण कार्य तो करा दिया। लेकिन बरसातीं पानी निकलने के लिए साइफन नही बनाने से उनकी फसले बर्बाद हो रही हैं, सुजौली ग्राम प्रधान राजेश गुप्ता ने कहा सिंचाई विभाग के अधिकारी अपनी कमियों को छिपाने तथा किसानों की मांग को दबाने के लिए थाने में तहरीर देकर डरा धमका रहे हैं, इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से की जाएगी।

Related Articles

Back to top button