भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज बेहद रोमांचक रही। इस सीरीज को टीम इंडिया ने 2-0 से अपने नाम किया। अब भारत 16 अक्टूबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टेस्ट मैंचों की सीरीज खेलेगा।
इसी बीच एक ऐसी खबर आ रही है जिससे क्रिकेट फैंस को सभी टीमें हैरान है। आईसीसी ने एक युवा खिलाड़ी को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से 1 तक के लिए बैन कर दिया है। आईसीसी के इस एक्शन के बाद अब ये खिलाड़ी कोई भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेल पाएगा।
इस खिलाड़ी पर गिरी ICC की गाज
आईसीसी ने श्रीलंका के स्पिनर प्रवीण जयविक्रमा पर सभी तरह के क्रिकेट खेलने के लिए एक साल का प्रतिबंध लगा दिया है। प्रवीण को आईसीसी ने एंटी करप्शन कोड के उल्लंघन का आरोपी पाया है। 26 वर्षीय इस खिलाड़ी ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को स्वीकार भी कर लिया है। बैन के बाद अब उनकी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी काफी मुश्किल हो सकती है।
ICC ने मैच फिक्सिंग को लेकर सुनाया फैसला
प्रवीण जयविक्रमा को मैच फिक्सिंग का दोषी पाया गया था। उनपर आरोप था कि 2021 में लंका प्रीमियर लीग मेंएक भ्रष्टाचारी की ओर से दूसरे खिलाड़ी के साथ संपर्क स्थापित करने के लिए कहा था। लेकिन प्रवीण ने इसकी जानकारी बोर्ड की एंटी करप्शन यूनिट को नहीं दी। इसके लिए आईसीसी ने 14 दिनों के अंदर प्रवीण से इससे संबंधित जवाब मांगा था। लेकिन, जब जवाब से ICC संतुष्ट नहीं दिखी तो उसने प्रवीण जयविक्रमा पर बैन लगाने का फैसला किया।
2022 में खेला था आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला
प्रणीव जयविक्रमा 2022 से ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं। उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला जून में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। वह श्रीलंका के लिए अभी तक खेले गए 15 इंटरनेशनल मुकाबलों में 32 विकेट चटका चुके हैं। सबसे ज्यादा सफलताएं उन्हें टेस्ट में मिली है। इस फॉर्मेट में उन्होंने 5 मैचों में 25 विकेट झटके हैं।