अरविंद केजरीवाल ने प्राचीन हनुमान मंदिर में की पूजा अर्चना

नई दिल्ली। जेल से रिहाई के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कनॉट प्लेस के ऐतिहासिक हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना की। इस दौरान उनकी पत्नी के अलावा मनीष सिसोदिया और संजय सिंह भी साथ थे। मंदिर में पूजा के बाद केजरीवाल के राजघाट जाने की भी योजना थी, लेकिन यह कार्यक्रम राजघाट पर पानी भरने की वजह से टल गया। बताया जा रहा है कि अब वह कल यानी रविवार को राजघाट जाएंगे।

उल्लेखनीय है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार शाम जेल से बाहर आने के तुरंत बाद चंदगी राम अखाड़ा से अपने आवास तक रोड शो किया था। इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के तमाम बड़े नेता मौजूद रहे। इस दौरान केजरीवाल कहा था कि मैंने कोई भ्रष्टाचार नहीं किया है। मेरा कसूर सिर्फ यह है कि मैंने राष्ट्र-विरोधी ताकतों के खिलाफ आवाज उठाई। इसलिए मुझे जेल में भेज दिया गया।

Related Articles

Back to top button