अरविंद केजरीवाल और उनके मंत्री क्या यमुना में स्नान कर सकते हैं… सीएम योगी आदित्यनाथ

दिल्ली के सियासी रण में सीएम योगी की एंट्री हो चुकी है. गुरुवार को उन्होंने किराड़ी में जनसभा की. सीएम योगी ने कहा, अगर एक सीएम के रूप में मैं और मेरी सरकार के मंत्री संगम में स्नान कर सकते हैं तो केजरीवाल और उनके मंत्री क्या यमुना में स्नान कर सकते हैं. इन्होंने यमुना को गंदे नाले में बदलने का काम किया है. जनता की अदालत में उन्हें इसकी माफी नहीं मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा, इस सरकार ने दिल्ली में बांग्लादेशी और रोहिंग्याओं को बसाने का काम किया है.

सीएम योगी ने कहा, याद करिए आज से एक दशक पहले तक लोग याद करते थे, सुविधाओं के लिए दिल्ली आते थे. मेट्रो का मॉडल जो अटल जी ने शुरू किया था, उसे देखने लोग दिल्ली आते थे. सड़कों की बात होती थी तो लोग दिल्ली आते थे. आज क्या स्थिति है, सड़क में गड्ढा है या गड्ढे में सड़क है कुछ पता ही नहीं चल रहा है.

हमने ये खिलवाड़ करने की छूट एक गिरोह को क्यों दे दी?
उन्होंने कहा, हमने ये खिलवाड़ करने की छूट एक गिरोह को क्यों दे दी है. दिल्ली में कूड़े का ढेर पड़ा है. देश की राजधानी की दुर्गित हो रही है. वाहन सीवर के पानी से गुजर रहे हैं. हमारे वाहनों को भी गुजरना पड़ा. आम आदमी पार्टी ने यमुना को गंदा करने का पाप किया है. नमामि गंगे परियोजना के तहत यमुना को साफ करने की बात आई तो अरविंद केजरीवाल सरकार ने कोई सहयोग नहीं किया.यमुना की स्वच्छता पर ये लोग सहयोग नहीं करना चाहते. ये विकास परियोजना का मौके पर जाकर सत्यापन नहीं करना चाहते.

यूपी के सीएम ने कहा, इनका तो एक ही काम है, सुबह होते ही झूठे पोस्ट करना. फर्जी बातें करके गुमराह करना. जितना समय ये लोग झूठ बोलने में लगाते हैं अगर इतना ध्यान काम पर देते तो दिल्ली बदल गई होती. इन्होंने दिल्ली को कूड़ाघर बना दिया है. आजकल केजरीवाल अपने भाषणों में यूपी की बात कर रहे हैं. उनको भूलना नहीं चाहिए कि लोग यूपी को विकास के मॉडल के रूप में देख रहे हैं.

आम आदमी पार्टी के नेता झूठ के एटीएम बन गए हैं
सीएम योगी ने कहा, आम आदमी पार्टी के नेता झूठ के एटीएम बन गए हैं. सीएम योगी ने बांग्लादेशी और रोहंगियाओं का मुद्दा भी उठाया. उन्होंने कहा, इस सरकार ने दिल्ली में बांग्लादेशी और रोहिंग्याओं को बसाने का काम जरूर किया है. आम आदमी पार्टी के नेता आधार कार्ड बांटते हैं. सीएम योगी ने दिल्ली दंगे का मुदा भी उठाया. कहा कि 2020 में दिल्ली में दंगा कराया. आम आदमी पार्टी ने राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया है.

इनकी तुष्टिकरण की राजनीति का सच सामने आ चुका है
सीएम योगी ने कहा, नई दिल्ली के अलावा बाकी दिल्ली में पावर कट हो रहा है. जो लोग आपके साथ खिलवाड़ कर रहे हैं, दिल्ली को बिगाड़ रहे हैं, ऐसे लोगों को दुबारा सत्ता में आने का कोई हक नहीं है. पंजाब की कुछ बहनों ने अरविंद केजरीवाल के घर का घेराव किया है. इन्होंने 1000 रुपये महीने देने का वादा पूरा नहीं किया है.

आम आदमी पार्टी सरकार की ‘पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना’ को लेकर उन्होंने कहा,इस सरकार ने पहले दिल्ली के मुल्ला और मौलवियों को लाभ दिया फिर चुनाव आया तो पंडितों के लिए भी ऐलान कर दिया. वाल्मीकि समाज रविदासी पुजारी आम आदमी पार्टी के एजेंडे में नहीं हैं. इनकी तुष्टिकरण की राजनीति का सच सामने आ चुका है.

जो गुरु को धोखा दे सकता है वो जनता को भी धोखा देगा
आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की तस्वीर को बदसूरत कर दिया, आम आदमी पार्टी को सत्ता में आने का कोई अधिकार नहीं है. केजरीवाल ने अपने गुरु अन्ना हजारे को धोखा दिया, जो गुरु को धोखा दे सकता है वो जनता को भी धोखा देगा. आम आदमी पार्टी झूठ बोलने की मशीन (ATM) है.

Related Articles

Back to top button